राहुल ने कहा कि 'राखी इतने भप में घर में भी खुद को अकेला महसूस कर रही हैं, उनके पापा नहीं बैं, मां बीामार है, जो पति है वो भी साथ में नहीं रहता है तो ऐसे में वो बहुत अकेला महसूस करती हैं।' राहुल आगे कहते हैं कि 'बचपन में उसके पापा ने उसके साथ मारपीट की होगी। बचपन में उसे मारते थे डांस करने के लिए। उसके पास एक लिमिट की दौलत-शोहरत है लेकिन अपने लोग नहीं हैं।'