टास्क का जब दूसरा राउंड शुरू हुआ तो रुबीना को 50 मिर्च खाने को कहा गया, जिसमें वह कामयाब रहीं। वहीं, सारा नाकामयाब रहीं। दूसरे राउंड में निशांत को एक हफ्ते तक अपने माथे पर रिजेक्टेड लिखवा कर रखना होगा, जिसे वो मान गए। इसके बाद जान सानू को ट्रीमर लेकर सिर के किनारे के बालों को उड़ाने को कहा गया, जिसे मानते हुए उन्होंने ऐसा किया।