प्रोमो में दिखाया कि एली और देबोलीना, रुबीना पर आरोप लगाते है कि वो राहुल वैद्य की मदद से गेम में आगे बढ़ रही हैं। ये बात सुनकर रुबीना तमतमा जाती है, जिसके बाद एली, रुबीना से सलमान को लेकर सवाल पूछते हैं। एली कहते हैं कि रुबीना ने मीडिया के सामने कहा था कि सलमान, एजाज खान को ज्यादा सपोर्ट करते हैं। यही वजह है जो सलमानने कभी भी एजाज को गलत नहीं बताया है।