सारा की बातों पर रिएक्ट करते हुए सिद्धार्थ शुक्ला कहते हैं, 'जीजा कैसे?' तो सारा उन्हें समझाते हुए कहती हैं, 'हमें पता है तू जीजा है हमारा, किसने नहीं देखा बेबी तेरा। मैं दिल से बोल रही हूं।' सारा की बात सुनकर सिद्धार्थ शुक्ला कहते हैं कि 'मैं दिल से दिल तक बोलता हूं।' इसमें सिद्धार्थ का इशारा रश्मि देसाई की तरफ था।