बिना शादी के ही पंजाब के 'जीजा' बने सिद्धार्थ शुक्ला, जानें आखिर किसके और कैसे बने पति

Published : Oct 06, 2020, 11:20 AM ISTUpdated : Oct 09, 2020, 09:40 AM IST

मुंबई. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के 14वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है। शो धीरे-धीरे अपने कॉन्सेप्ट में लौट रहा है। इसमें सीनियर्स के तौर पर सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान को बुलाया गया है, जो कि नए कंटेस्टेंट्स के साथ गेम को खेल रहे हैं। ऐसे में इसका तीसरा एपिसोड सोमवार को प्रसारित किया गया। इस दौरान पंजाब की एक्ट्रेस सारा गुरपाल सिद्धार्थ को छेड़ती नजर आईं। 

PREV
16
बिना शादी के ही पंजाब के 'जीजा' बने सिद्धार्थ शुक्ला, जानें आखिर किसके और कैसे बने पति

सारा गुरपाल ने इस दौरान खुलासा किया कि पंजाब में लोग उन्हें सिद्धार्थ को उनके नाम से नहीं बल्कि 'जीजा' कहकर बुलाते हैं। उनकी इस बात पर सिड शरमा जाते हैं। सिदार्थ उनसे पूछते हैं ऐसा क्यों तो सारा कहती हैं कि वो सच बोल रही हैं और पंजाब की ऑडियंस की तरफ से बोल रही हैं कि रिश्ते में तो वो एक्ट्रेस के जीजा लगते हैं। 

26

सारा की बातों पर रिएक्ट करते हुए सिद्धार्थ शुक्ला कहते हैं, 'जीजा कैसे?' तो सारा उन्हें समझाते हुए कहती हैं, 'हमें पता है तू जीजा है हमारा, किसने नहीं देखा बेबी तेरा। मैं दिल से बोल रही हूं।' सारा की बात सुनकर सिद्धार्थ शुक्ला कहते हैं कि 'मैं दिल से दिल तक बोलता हूं।' इसमें सिद्धार्थ का इशारा रश्मि देसाई की तरफ था।

36

बता दें, सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई बिग बॉस 13 में नजर आ चुके हैं। इनके बीच तीखी बहस देखने के लिए मिली थी। इससे पहले वो दोनों सीरियल 'दिल से दिल तक' में भी काम कर चुके हैं। 

46

वहीं, सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी भी बिग बॉस 13 की फेमस जोड़ियों में से एक है। दोनों फैंस को जमकर एंटरटेन करते नजर आए थे। इन्हें साथ में देखना फैंस काफी पसंद करते थे। फिर वो चाहे टीवी शोज हो या फिर रियल लाइफ।

56

हालांकि, सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल अब अपने-अपने कामों में बिजी हैं। दोनों को साथ में अब बहुत कम देखा जाता है। शो में शहनाज सिद्धार्थ से कई बार अपने प्यार का इजाहर कर चुकी हैं। 

66

वहीं, शहनाज के पिता का भी बयान आ चुका है कि अगर दोनों शादी करेंगे तो उन्हें किसी भी तरह से कोई ऐतराज नहीं है। 

Recommended Stories