क्या पंजाब की कैटरीना को डेट कर रहे हैं सिद्धार्थ शुक्ला? बात-बात में एक्ट्रेस से कह दी बड़ी बात

Published : Oct 21, 2020, 12:18 PM IST

मुंबई. टीवी इंडस्ट्री के बाद मोस्ट एलिजिबल बैचलर सिद्धार्थ शुक्ला इन दिनों बिग बॉस के 14वें सीजन में फैंस को कंटेस्टेंट्स के सीनियर्स के तौर पर एंटरटेन करते नजर आ रहे हैं। उनकी गेम की प्लानिंग को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। ऐसे में मंगलवार को टेलीकास्ट हुए एपिसोड में सिद्धार्थ ने अपनी गर्लफ्रेंड का जिक्र कर सभी को हैरान कर दिया। वो अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखते हैं। इससे पहले सीजन 13 में उनकी जोड़ी को पंजाब की कैटरीना यानी की शहनाज कौर गिल के साथ काफी पसंद की गई थी। दोनों के रिलेशनशिप की खूब खबरें भी मीडिया में आई थी। सिद्धार्थ ने गर्लफ्रेड को लेकर किया खुलासा...

PREV
16
क्या पंजाब की कैटरीना को डेट कर रहे हैं सिद्धार्थ शुक्ला? बात-बात में एक्ट्रेस से कह दी बड़ी बात

मंगलवार को प्रसारित हुए एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला ने ऐसी बात बोल दी की सवाल खड़े होने लगे हैं कि क्या उनकी जिंदगी में कोई है? और क्या सिद्धार्थ किसी को डेट कर रहे हैं? दरअसल, बीबी हाउस में टास्क चल रहा था। इस दौरान सिद्धार्थ गौहर खान की टीम में से जान कुमार सानू का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे थे। 

26

तभी गौहर सिद्धार्थ से कहती हैं आप ऐसा नहीं कर सकते, लेकिन सिद्धार्थ मानते नहीं हैं। इसके बाद एक्ट्रेस सिद्धार्थ के पास जाकर उन्हें हटाने की कोशिश करती हैं। तब सिद्धार्थ मस्ती करते हुए कहते हैं, 'तुम मुझे छू नहीं सकती हो। घर पर मेरी गर्लफ्रेंड है।' जवाब में गौहर कहती हैं, 'अच्छा है तुम्हारे लिए।'
 

36

अगर सिद्धार्थ की ये बात सच होती है तो इसके बाद सवाल उठ रहा है कि आखिर वो किसे डेट कर रहे हैं और किसके साथ रिलेशनशिप में हैं। अब इस बात को एक्टर खुद ही बेहतर ढंग से जानते होंगे कि वो किसके साथ रिलेशनशिप में हैं। वैसे तो कभी भी अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बोलना कम पसंद करते हैं और ना ही उसे लेकर मजाक करते हैं। 

46

सिद्धार्थ शुक्ला का कई एक्ट्रसेस के साथ नाम जोड़ा जा चुका है। बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शहनाज को डेट करने की खबरें रहती थीं, लेकिन एक्टर हमेशा ही इससे इंकार करते आए हैं, लेकिन शहनाज ने टीवी पर कई बार सिद्धार्थ के साथ अपनी फिलिंग को शेयर किया था। यहां तक की एक्ट्रेस के पिता ने दोनों की शादी को लेकर कहा था कि वो दोनों शादी करना चाहते हैं तो उन्हें कोई ऐतराज नहीं है। 

56

शो में शहनाज और सिद्धार्थ की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया था। दोनों की बिग बॉस हाउस में जबरदस्त दोस्ती और बॉन्डिंग दिखी थी। लेकिन दोनों के रिश्ते के बारे में बात करते हुए सिद्धार्थ ने कहा था कि वो दोनों महज अच्छे दोस्त हैं। उनके बीच में ऐसा कुछ भी नहीं है।
 

66

खबरों की मानें तो इसके अलावा सिद्धार्थ का नाम टीवी सीरियल 'उतरन' फेम एक्ट्रेस रश्मि देशाई और गोविंदा की भांजी आरती सिंह के साथ भी जुड़ चुका है। हालांकि, सिद्धार्थ ने कभी भी अपनी रिलेशनशिप के बारे में कभी खुलकर बात नहीं की।
 

Recommended Stories