अभिनव शुक्ला का घर से बेघर होना काफी हैरान कर देने वाला एविक्शन था। बता दें कि घर में कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट करने के लिए बिग बॉस ने सभी के कनेक्शंस भेजे थे, जहां कनेक्शंस को एक टास्क दिया गया, जिसमें उनकी वोटिंग के द्वारा घर से बेघर होने के लिए एक कंटेस्टेंट चुनना था।