मुंबई. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 14 में भी अब सभी कंटेस्टेंट का सफर खत्म होने वाला है। घर के सभी सदस्य गिले-शिकवे मिटाकर शो से बाहर जाना चाहते हैं। ऐसे में फिनाले से पहले अली गोनी भी टीवी की किन्र बहू यानी की रुबीना दिलैक से माफी मांगने वाले हैं। बिग बॉस 14 के गुरुवार के एपिसोड में अली गोनी अपनी गलती मानते हुए रुबीना दिलाइक को सॉरी कहेंगे। इस माफी के पीछे की वजह जानकर टीवी की नागिन यानी की जैस्मिन भसीन भी हैरान रह जाएंगी।
बिग बॉस 14 के आने वाले एपिसोड में बिग बॉस घरवालों को एक वीडियो दिखाएंगे। इस वीडियो में घरवाले अपनी बिग बॉस की जर्नी को देखेंगे। जब अली गोनी अपने सफर को देखेंगे तो उनकी आंखों में आंसू आ जाएंगे। इस दौरान अली गोनी को इस बात का एहसास होगा कि उन्होंने रुबीना के साथ कितना अच्छा समय बिताया है।
26
अली अपना वीडियो देखने के बाद रोते हुए बाहर आएंगे और 'किन्नर बहू' को देखते ही अली गोनी उनसे माफी मांगेंगे। अली गोनी की ऐसी हालत देखकर रुबीना शॉक्ड रह जाएंगी, जिसके बाद वो अपने मुंहबोले भाई को संभालती नजर आएंगी।
36
बिग बॉस 14 के फिनाले में जाने से पहले शो के सभी सदस्यों को एक और अग्नी परीक्षा का सामना करना है। आज के बिग बॉस 14 के एपिसोड में बिग बॉस के घर के सभी फाइनलिस्ट को एक टास्क देने वाले हैं। इस टास्क में सभ घरवालों को अपनी एक विश बिद बॉस को बतानी होगी।
46
इस दौरान अली गोनी बताएंगे कि वो अपनी अम्मी से एक बार वीडियो कॉल पर बात करना चाहते हैं। इसके अलावा अली गोनी ये भी ख्वाहिश जाहिर करेंगे कि वो अपनी बहन की बेटी की सूरत देखना चाहते हैं। अपने दिल की बात बिग बॉस से करते हुए अली गोनी रो पड़ेगें।
56
शो में आगे बिग बॉस घरवालों को एक और टास्क देंगे। इस टास्क में घरवालों को अपने सहयोगी सदस्य को कोई एक चीज कुर्बान करने के लिए मनाना होगा ताकि वो फिनाले से पहले अपनी ख्वाहिश पूरी कर सकें।
66
ऐसे में राखी सावंत को अपने पति की चिट्ठी फाड़ने का फरमान मिलेगा तो वहीं राहुल वैद्य को दिशा परमार के स्कॉर्फ की कुर्बानी देनी होगी।