बातचीत के दौरान भारती सिंह ने कहा कि उन्होंने वीडियो कॉल पर राखी सावंत के पति रितेश को देखा है। राखी भी इस बात पर सहमति जाहिर करती नजर आईं। मगर चाहे जो भी हो अभी भी राखी के पति को लेकर सस्पेंस बरकरार ही है और राखी के फैंस उत्साहित हैं कि वो कब उनके पति रितेश का दीदार करेंगे।