बिग बॉस 14 बाकी सीजन से काफी अलग है वहीं शो में हर दिन कुछ ट्वीस्ट देखने के मिल रहा है। शुक्रवार को शो में राजकुमार राव की एंट्री हुई थी। राजकुमार राव ने घर के कंटेस्टेंट राहुल वैद्य, रुबीना दिलाइक, राखी सावंत और एली गोनी से खूब बातें की और उनके साथ गेम भी खेला।