Bigg Boss 14 : रुबीना- राहुल या फिर इनमें से किसका पलड़ा होगा भारी, कौन जीतेगा खिताब, देखना होगा मजेदार

Published : Feb 20, 2021, 07:01 PM IST

मुंबई. सलमान खान (salman khan) का टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस 14 (bigg boss 14) का फिनाले वीक चल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शो का ग्रैंड फिनाले 21 फरवरी (रविवार) को होगा। 3 अक्टूबर, 2020 से शुरू हुआ यह शो करीब 140 दिनों तक चला और अब वक्त है इस सीजन के विनर को चुनने का। आपको बता दें कि शो अपने आखिरी पड़ाव पर है अब घर में सिर्फ टॉप 5 फाइनलिस्ट्स बचे हैं, जिसमें से रुबीना दिलाइक (rubina dilaik), एली गोनी (aly goni), राहुल वैद्य (rahul vaidya), निक्की तम्बोली (nikki tamboli) और राखी सावंत (rakhi sawant) शामिल है। इन्हीं पांचों में से एक विजेता होने वाला है। शो में विजेता वोटिंग के माध्यम से तय किया जाएगा। और वोटिंग लाइन्स 21 फरवरी दोपहर 12 बजे तक खुली रहेगी।

PREV
17
Bigg Boss 14 : रुबीना- राहुल या फिर इनमें से किसका पलड़ा होगा भारी, कौन जीतेगा खिताब, देखना होगा मजेदार

इसी बीच खबर यह आ रही थी निक्की तंबोली शो छोड़कर जा चुकी है। लेकिन बाद में यह बात साफ हुई थी कि निक्की को बिग बॉस ने 6 लाख का ऑफर दिया था कि आप 6 लाख रुपए लेकर शो छोड़ सकती हैं लेकिन निक्की ने कह दिया कि वे इस तरह से पैसे लेकर शो नहीं छोड़ेंगी। 

27

वैसे, शो के होस्ट सलमान खान ने पहले ही साफ कर दिया है कि इन पांचो में से कोई विनर हो सकता है। क्योंकि कभी भी सीन पलट सकता है। 
 

37

इस बीच बिग बॉस और टीवी इंडस्‍ट्री से जुड़े अपडेट देने वाले द रियल खबरी ने फिनाले वीक के 5वें दिन का वोटिंग पर्सेंटेज जारी किया है। यह काफी हैरान करने वाला है क्‍योंकि टॉप 3 कंटेस्‍टेंट्स के बीच का वोटिंग प्रतिशत काफी कम है।

47

द रियल खबरी के मुताबिक पहले नंबर पर रुबीना दिलाइक हैं जिन्‍हें 34 पर्सेंट वोट्स मिले हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर राहुल वैद्य हैं जिन्‍हें 30 प्रतिशत वोट्स मिले हैं। इस तरह रुबीना और राहुल के बीच कांटे की टक्‍कर है क्‍योंकि दोनों के वोटिंग पर्सेंटेज में ज्‍यादा अंतर नहीं है।

57

तीसरे नंबर पर अली गोनी हैं जिन्‍हें 23 पर्सेंट वोट्स मिले हैं। चौथे नंबर पर निक्‍की तंबोली हैं जिन्‍हें 7 पर्सेंट वोट्स मिले हैं। राखी सावंत 6 पर्सेंट वोट्स के साथ पांचवें नंबर पर हैं। 

67

बिग बॉस 14 बाकी सीजन से काफी अलग है वहीं शो में हर दिन कुछ ट्वीस्ट देखने के मिल रहा है। शुक्रवार को शो में राजकुमार राव की एंट्री हुई थी। राजकुमार राव ने घर के कंटेस्टेंट राहुल वैद्य, रुबीना दिलाइक, राखी सावंत और एली गोनी से खूब बातें की और उनके साथ गेम भी खेला।

77

इतना ही नहीं उन्होंने जाते- जाते बिग बॉस 15 के दो कंटेस्टेंट को भी शो में भेजा। आपको जानकर हैरानी होगी कि बिग बॉस 15 के जिन दो कंटेस्टेंट्स को घर में भेजा गया वह है भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories