मुंबई. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 14 में भी हर सीजन की तरह ही घर में रिश्तों के समीकरण बदलने में देर नहीं लगती है। देश के सबसे बड़े रियलिटी शो में कई मौकों पर ऐसे झगड़े देखने को मिले हैं, जहां पर निजी हमले भी हुए और भाषा की मर्यादा भी टूटती दिखती है। कंटेस्टेंट झगड़े में एक-दूसरे संग गाली-गलौच देते हैं और कई बार वो पर्सनली हो जाते हैं। वो ऐसी-ऐसी बातें बोलते हैं कि सुनने वाला भी शॉक्ड रह जाता है। ऐसे में निक्की तंबोली और गोपी बहू यानी की देवोलीना के बीच तूतूमैंमैं हुई। एक्ट्रेस ने दी थप्पड़ मारने की धमकी...