गोपी बहू और निक्की के बीच हुई तू तू मैं मैं, एक्ट्रेस ने गुस्से में दे दी थप्पड़ मारने की धमकी

Published : Jan 22, 2021, 10:25 AM IST

मुंबई. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 14 में भी हर सीजन की तरह ही घर में रिश्तों के समीकरण बदलने में देर नहीं लगती है। देश के सबसे बड़े रियलिटी शो में कई मौकों पर ऐसे झगड़े देखने को मिले हैं, जहां पर निजी हमले भी हुए और भाषा की मर्यादा भी टूटती दिखती है। कंटेस्टेंट झगड़े में एक-दूसरे संग गाली-गलौच देते हैं और कई बार वो पर्सनली हो जाते हैं। वो ऐसी-ऐसी बातें बोलते हैं कि सुनने वाला भी शॉक्ड रह जाता है। ऐसे में निक्की तंबोली और गोपी बहू यानी की देवोलीना के बीच तूतूमैंमैं हुई। एक्ट्रेस ने दी थप्पड़ मारने की धमकी...

PREV
17
गोपी बहू और निक्की के बीच हुई तू तू मैं मैं, एक्ट्रेस ने गुस्से में दे दी थप्पड़ मारने की धमकी

हाल ही के एपिसोड में निक्की तंबोली और देवोलीना के बीच लड़ाई छिड़ गई है, जो मामला पहले सिर्फ एक-दूसरे को ऊटपटांग नामों से बुलाने तक सीमित दिख रहा था, कुछ ही देर में एक-दूसरे को मारने की बातें कही जाने लगीं। 

27

बुधवार को टेलिकास्ट किए गए एपिसोड में गोपी बहू यानी देवोलीना, निक्की को नल्ली तो कभी फ्लिपर कहकर चिढ़ाती रहीं। ये सुन निक्की ने उन पर ऐसा तंज कसा कि देवोलीना भी शॉक्ड रह गईं। दरअसल, उन्होंने सिद्धार्थ से जुड़ा मुद्दा उठा दिया। 

37

निक्की ने कहा कि 'वो उनसे से तो बहुत बेहतर हैं। कम से कम वो उनकी तरह दूसरों पर मीटू के तहत झूठे आरोप तो नहीं लगाती।' निक्की का इतना कहना ही देवोलीना को नोराज कर गया।

47

वहीं, निक्की के तंज पर देवोलीना ने पलटवार करते हुए कहा कि 'ये ना तू अपने ब्वॉयफ्रेंड के सामने करना।' अब देवोलीना ने ये बयान जान कुमार सानू को लेकर कहा था। 

57

गोपी बहू इतने पर ही नहीं रुकीं। उन्होंने निक्की को थप्पड़ मारने की भी चेतावनी दे डाली। वो लगातार कहती रहीं कि वीकेंड का वार पर पूरा हिसाब लेंगी। वो सलमान के सामने ये मुद्दा उठाएंगी।

67

ये मामला सलमान का नाम लेने पर भी ठंडा नहीं हुआ बल्कि दोनों एक-दूसरे पर और ज्यादा हमले करते रहे। इसके बाद दूसरे घरवालों को लड़ाई रोकने के लिए बीच में आना पड़ा।

77

गौरतलब है कि देवोलीना इस समय गेम में एजाज खान की जगह आई हैं। वो एजाज के लिए ही ये गेम खेल रही हैं। खबरें हैं कि एजाज जल्द शो में वापसी कर सकते हैं। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories