बिग बॉस ने छीना राशन तो भूख से रोती बिलखती राखी सावंत ने पेट भरने के लिए खाए केले के छिलके

मुंबई. बिग बॉस के हाल ही के एपिसोड में घरवालों ने कई सारे टास्क को रद्द करवाया। इसी वजह से गुस्से में आकर बिग बॉस ने इन्हें सजा देने का फैसला किया। ऐसे में मेकर्स ने खाने का सारा सामान स्टोरेज रूम में रखवा दिया। इनके पास केवल लिमिटेड सामान छोड़ गया। बिग बॉस के राशन ले जाने के बाद कंटेस्टेंट्स की हरकतों पर राखी सावंत भड़कती दिखीं। सोशल मीडिया पर वायरल एक प्रोमो में राखी को भूख से तड़पते देखा गया, जिसमें वो रोती-बिलखती दिखीं। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 20, 2021 3:14 AM IST
17
बिग बॉस ने छीना राशन तो भूख से रोती बिलखती राखी सावंत ने पेट भरने के लिए खाए केले के छिलके

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि राखी सावंत गार्डन एरिया में अपना पेट पकड़े हुए घूमती हैं। इस दौरान एक्ट्रेस का एक अलग एक्सप्रेशन देखने के लिए मिला, जिसमें अजीब तरह से चेहरा बनाते हुए दिखीं। 

27

इतना ही नहीं राखी 'मुझे भूख लगी है' कहकर रोने लगती हैं। घर के सारे कंटेस्टेंट उनकी इस हरकत को देख रहे थे। बाद में वो सारे भी खाने को लेकर मांग करने लगे।

37

वहीं, राखी सबको ये बताती भी नजर आ रही हैं कि उनको खाना कम मिलने की वजह से उनका वजन कम हो गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि राखी केले के छिलके को मुंह में रख सोनाली फोगाट से भी इन्हें खाने के लिए पूछती हैं। 
 

47

इसके साथ ही वीडियो में अंत में देखने के लिए मिल रहा है कि बिग बॉस के अस्टिटेंट घर में घुसकर घरवालों को बर्गर और फ्राइज से चिढ़ाते दिख रहे हैं, जिसे देख सब उतावले हो रहे हैं। वहीं, राखी एकदम टकटकी लगाए खाने को देखती नजर आ रही हैं। 
 

57

बता दें, बिग बॉस घरवालों को सबक सिखाने के साथ-साथ उन्हें खाने की अहमियत के बारे में बताना चाह रहे थे, लेकिन उन्होंने घरवालों से पूरी तरह खाना ना छीनते हुए उन्हें कुछ सामग्री दी है। 
 

67

बिग बॉस ने खाने की वजह से कंटेस्टेंट्स के स्वास्थ खराब ना हो, इसके लिए फलों और जूस के लिए व्यवस्था की। बीती रात को प्रसारित हुए एपिसोड में बिग बॉस ने एक टास्क दिया था। 

77
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos