पति के बारे में इस तरह की बातें सुन TV की छोटी बहू नहीं रख पाई खुद पर काबू, रोई फूट-फूटकर

Published : Dec 12, 2020, 04:42 PM ISTUpdated : Dec 14, 2020, 10:23 AM IST

मुंबई. सलमान खान (salman khan) का सबसे विवादित शो बिग बॉस 14 (bigg boss 14) में कुछ कंटेस्टेंट्स के बीच आए दिन लड़ाई -झगड़े देखने और सुनने को मिल रहे हैं। सलमान भी कंटेस्टेंट्स को समझाने की अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन लगता है कि इसका असर भी हो नहीं रहा है। अब देखिए कविता कौशिक (kavita kaushik) और अभिनव शुक्ला (abhinav shukla) का विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। कविता को बिग बॉस के घर से निकले काफी समय बीत चुका है लेकिन अब भी लोग उनके और रुबीना दिलाइक के झगड़े के बारे में बात कर रहे हैं। बीते दिन ही विकास गुप्ता ने अभिनव को घर के बाहर हो रहे हंगामे के बारे में बताया था। विकास ने खुलासा किया था कि कविता ने घर से बाहर जाने के बाद अभिनव पर अश्लील मैसेज करने के आरोप लगाए हैं। ये बात सुनकर अभिनव की पत्नी रुबीना दिलाइक बदला (rubina dilaik) लेने की बात करती नजर आई थीं।

PREV
18
पति के बारे में इस तरह की बातें सुन TV की छोटी बहू नहीं रख पाई खुद पर काबू, रोई फूट-फूटकर

बिग बॉस  के घर में यह मुद्दा यहीं खत्म होने वाला नहीं है क्योंकि वीकेंड का वार में आज यानी शनिवार को कविता की एंट्री होने वाली है। सामने आए शो को प्रोमो में इस बात का खुलासा हुआ है। प्रोमो में कविता अपने पति रोनित बिश्वास के साथ मिलकर अभिनव की पोल खोलती नजर आ रही हैं।

28

बिग बॉस के आने वाले एपिसोड में कविता खुलेआम ये आरोप लगाने वाली हैं कि अभिनव ने नशे में उनको अश्लील मैसेज किए थे। बात बढ़ने पर कविता ने ये बात अपने पति को भी बताई थी, जिसके बाद उन्होंने अभिनव को लीगल एक्शन लेने की धमकी दी थी।

38

प्रोमो में दिखाया कि कविता की ये बात सुनकर अभिनव और रुबीना हैरान रह जाते हैं, जिसके बाद अभिनव, कविता से इस घटना का सबूत मांगते है। 

48

कविता और अभिनव की लड़ाई देखकर तो सलमान को भी गुस्सा आ जाता है। फिर सलमान दोनों से कहते हैं कि एक -दूसरे के बारे में कोई इतनी खराब बातें कैसे कर सकता है। यह कोई मजाक नहीं चल रहा है। 

58

सलमान की ये बात सुनकर रुबीना नेशनल टीवी पर फूट-फूटकर रो लगती है। वैसे, आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही रुबीना ने ये खुलासा किया था कि वे पति अभिनव से तलाक लेने का मन बना चुकी थी।

68

शो के लेकर यह बात जोरों पर उड़ी थी कि इसका फिनाले जल्दी ही होने वाला है, लेकिन फिनाले को लेकर स्पॉटब्वॉय की एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है। रिपोर्ट की मानें तो मेकर्स ने इस सीजन को डेढ़ महीने बढ़ाने का फैसला किया है।

78

शो को जनवरी के पहले हफ्ते में ही खत्म होना था लेकिन अब ये फरवरी में खत्म होगा। बताया जा रहा है कि बिग बॉस 14 का फिनाले 21 फरवरी को होगा। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

88

रिपोर्ट के मुताबिक शो में कई एक्स कंटेस्टेंट और इसी सीजन के कंटेस्टेंट दोबारा घर में एंट्री लेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शो जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा मेकर्स नए कंटेस्टेंट को घर में ला सकते हैं। इसके लिए कास्टिंग भी हो रही है। वहीं, अली गोनी की भी शो में एंट्री हो सकती है।

Recommended Stories