मुंबई. सलमान खान (salman khan) का सबसे विवादित शो बिग बॉस 14 (bigg boss 14) में अब अलग ही माहौल देखने को मिल रहा है। शो को घर-घर में लोकप्रिय बनाने के लिए मेकर्स भी नए -नए पैंतरे अपना रहे हैं। अपकमिंग शो के प्रोमो भी सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते रहते हैं। खबरों की मानें तो अब बीते कुछ दिनों से बिग बॉस के घर में गालियों की गूंज कुछ ज्यादा ही सुनाई दे रही है। घरवाले कई बार बिना मतलब के भी एक- दूसरे को गाली देने से बाज नहीं आ रहे हैं। हाल ही में राखी सावंत (rakhi sawant) ने निक्की तम्बोली (nikki tamboli) को जमकर गालियां दी। अर्शी खान (arshi khan) का हाल भी कुछ ऐसा ही है। आपको बता दें कि वीकेंड का वार में आज शानिवार को गालियां देने वाले इन लोगों की सलमान जमकर क्लास लगाते नजर आएंगे। इसका प्रोमो (promo) भी सामने आया है।