बिग बॉस 14 जीतने के बाद अपनी एक आदत से परेशान हुई टीवी की छोटी बहू, दोबारा से कर रही कोशिश

Published : Feb 28, 2021, 08:37 AM IST

मुंबई. टीवी की छोटी बहू यानी रुबीना दिलाइक को बिग बॉस 14 का विनर घोषित किया जा चुका है। इस जीत के बाद से रुबीना जमकर पार्टी कर रही हैं। बीते दिनों उनके घर पर फैमिली और दोस्तों ने एक्ट्रेस का ग्रैंड वेलकम किया था, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज काफी वायरल हुए थे। अब एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर कर बताया है कि 'बिग बॉस 14' के घर से बाहर आने के बाद वो एक नई आदत डाल रही हैं, जो वो पहले भूल चुकी हैं। 

PREV
16
बिग बॉस 14 जीतने के बाद अपनी एक आदत से परेशान हुई टीवी की छोटी बहू, दोबारा से कर रही कोशिश

रुबीना ने बताया कि वो इन दिनों मास्क पहनने की आदत डाल रही हैं, जो वो करीब-करीब भूल गई हैं। दरअसल, शो में कंटेस्टेंट्स बिना मास्क के ही रहते थे। हालांकि, घरवालों की सुरक्षा को देखते हुए मेकर्स ने कड़े इंतजाम किए थे और नियमों का पूरा पालन किया था। 

26

रुबीना के साथ-साथ उनके पति अभिनव शुक्ला भी 'बिग बॉस 14' का हिस्सा थे। दोनों की जोड़ी को यहां भी काफी पसंद किया गया था। हालांकि, एक टास्क के दौरान रुबीना ने अपने और अभिनव के होने वाले तलाक को लेकर भी बड़ा खुलासा किया था। 

36

यह सुनकर हर कोई हैरान रह गया था। शो में ही रुबीना ने बताया था कि उनके रिश्ता में तलाक की नौबत आ चुकी थी। इसी बीच दोनों को 'बिग बॉस 14' का ऑफर मिला। 

46

इसके बाद कपल ने इस टीवी रियलिटी शो का हिस्सा बनना स्‍वीकार किया। दोनों अपने रिश्ते को एक और मौका देना चाहते थे, जिसमें यह कपल सफल रहा।

56

बिग बॉस से बाहर आने के बाद एक्ट्रेस ने दूसरी शादी को लेकर कहा था कि वो जल्द ही दूसरी शादी करेंगी। लेकिन, इस बार का दूल्हा भी कोई और नहीं अभिनव ही होंगे।

66

फोटोसोर्स- इंस्टाग्राम।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories