Mann Ki Awaaz Pratigya 2 के सेट पर हुआ बड़ा हादसा, शो शुरू होने से पहले टीम हुई दुर्घटना का शिकार

Published : Feb 27, 2021, 06:12 PM IST

मुंबई. टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो मन की आवाज प्रतिज्ञा (mann kee awaaz pratigya 2) का दूसरा सीजन शुरू होने वाला है। इस शो की उतरप्रदेश के प्रयागराज में शुक्रवार को शूटिंग शुरू हुई और इस दौरान टीम हादसे का शिकार हो गई। अचानक शूटिंग के दौरान लोकेशन के पास पेड़ पर बने मधुमक्खियों के छत्ते ने पूरी यूनिट पर हमला कर दिया। प्रयागक्षेत्र के पुराने सुजावन देव मंदिर के पास यह हादसा हुआ। अचानक हुए मधुमक्खियों के हमले से सेट पर भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में कैमरामैन के साथ पांच लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में एडमिट किया गया है। इस पूरी भगदड़ में यूनिट इंचार्ज अखिलेश कुमार, कैमरामैन गोविंद प्रसाद, एडी वीरू, कॉर्डिनेटर खेमराज और लाइटिंग इंचार्ज राजेश मधुमक्खियों के हमले से घायल हो गए। जब सेट पर अचानक ये हादसा हुआ तब वहां मौजूद आस पास के लोगों ने शूटिंग क्रू को बचाते हुए वहां से बाहर निकाला।

PREV
17
Mann Ki Awaaz Pratigya 2 के सेट पर हुआ बड़ा हादसा, शो शुरू होने से पहले टीम हुई दुर्घटना का शिकार

हालांकि इस पूरे हमले में शो के एक्टर्स बाल बाल बच गए। मधुमक्खियों का हमला होते ही शूटिंग के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले बड़े छाते, तम्बू का कपड़ा जैसी चीजों का इस्तेमाल करते हुए एक्टर्स को वैनिटी के अंदर सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया। 

27

रिपोर्ट्स की मानें तो शो की लीड स्टार कास्ट पूजा गौर और अरहान बहल ने प्रयागराज में अपनी शूटिंग पूरी कर ली है।  अब मुंबई वापस आकर ये दोनों शो के आगे की शूटिंग करेंगे। 

37

हाल ही में शो के सेट से पूजा गौर और अरहान बहल की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इन फोटोज में पूजा और अरहान गंगा घाट पर पोज देते नजर आ रहे हैं।

47

आपको बता दें कि मन की आवाज प्रतिज्ञा का पहला सीजन 7 दिसंबर, 2009 को शुरू हुआ था। शो में प्रतिज्ञा बनी पूजा गौर ने घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी। 4 साल लगातार दर्शकों के दिलों पर राज करने का बाद शो 2012 को बंद हो गया। अब इस शो का दूसरा सीजन शुरू होने जा रहा है। 

57

शो के दूसरे सीजन की शूटिंग लंबे समय से प्रयागराज के गंगाघाट पर चल रही थी। हाल ही में शो की स्टारकास्ट ने अपना काम खत्म किया था। नया सीजन मार्च से ऑनएयर होगा। 

67

पिछले सीजन में प्रतिज्ञा और कृष्‍णा की रोमांटिक केमिस्‍ट्री खूब पसंद आई थी। इस सीजन में भी यही जोड़ी पर्दे पर नजर आएगी। शो में प्रतिज्ञा का किरदार पूजा गौर और कृष्‍णा का किरदार अरहान बहल निभा रहे हैं। अनुपम श्याम ओझा ने पिछले शो में सज्‍जन सिंह का किरदार निभाया था, इस सीजन में भी वे नजर आएंगे।

77

दूसरे सीजन की वापसी पर पूजा गौर ने कहा- मुझे लगता है मेरी घर वापसी हुई है। 2009 से मन की आवाज प्रतिज्ञा शो एक घरेलू नाम बन गया है। इसके दूसरे सीजन की वापसी को लेकर मैं बहुत खुश हूं। दर्शकों का प्यार हमें टीवी पर वापस ले आया है। अब सीजन 2 के साथ लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए तैयार हूं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories