पिछले सीजन में प्रतिज्ञा और कृष्णा की रोमांटिक केमिस्ट्री खूब पसंद आई थी। इस सीजन में भी यही जोड़ी पर्दे पर नजर आएगी। शो में प्रतिज्ञा का किरदार पूजा गौर और कृष्णा का किरदार अरहान बहल निभा रहे हैं। अनुपम श्याम ओझा ने पिछले शो में सज्जन सिंह का किरदार निभाया था, इस सीजन में भी वे नजर आएंगे।