Bigg Boss 15 : मान ही नहीं रहा 'बालिका वधू' का पति, फिर दी गालियां तो आगबबूला हुआ शख्स यूं भड़का

मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) का टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) जब से शुरू हुआ है तभी से घर के अंदर कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़ा, गाली-गलौच और हाथापाई देखने को मिल रही है। ज्यादातर झगड़े टास्क के दौरान ही होते हैं। बीती रात के एपिसोड में एक बार फिर जय भानुशाली (Jay Bhanushali) और प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) के बीच झगड़ा हुआ। इतना ही नहीं जय ने दोबारा प्रतीक को गालियां दी, जिससे वो काफी अपसेट हो गया। वहीं, प्रतीक अपने आप पर कंट्रोल खो देते हैं और बैठकर रोने लगते हैं और खुद को चोट पहुंचाते हैं। नीचे पढ़े आखिर क्या हुआ टास्क के दौरान जय भानुशाली और प्रतीक सहजपाल के बीच...

Asianet News Hindi | Published : Oct 13, 2021 5:20 AM IST
18
Bigg Boss 15 : मान ही नहीं रहा 'बालिका वधू' का पति, फिर दी गालियां तो आगबबूला हुआ शख्स यूं भड़का

बता दें कि बिग बॉस ने घरवालों को जंगल में खुंखार दंगल टास्क दिय था। इस टास्क दो टीम बनाने के लिए कहा था। एक जंगलवालसी और दूसरा घरवासी थी। इस टास्क में 5 राउंड थे। 

28

जंगलवासी को जीतने पर उन्हें घर में जाने वाले मैप के 30 टुकड़े मिलते थे और हारने पर उनके पास पहले से ही रखे मैप के टुकड़ों को वापिस लेना था। जंगलवासियों ने टास्क बहुत ही अग्रेसिव तरीके से खेला। 

38

इसी बीच धक्का-मुक्की में किसी ने शमिता शेट्टी की टांग खींच दी और प्रतीक आगबबूला हो गया। उन्होंने कहा कि जंगलवासियों की वजह से शमिता को चोट लगी है। फिर देखते ही देखते ये बहस विवाद का रूप लेती है और जय-प्रतीक की लडाई हो जाती है।

48

गुस्से में प्रतीक, जय से कहते हैं अगर वो घर के बाहर होते तो वो उसे बताते। जिस पर जय, प्रतीक से कहते हैं कि अगर उसमें हिम्मत है तो वो उन्हें छूकर दिखाए।

58

बस फिर क्या था दोनों वापस में भिड़ जाते हैं। तभी जय, प्रतीक को मां की गाली देते है और यहां से लड़ाई और ज्यादा अग्रेसिव हो जाती है। दोनों ही खुद पर कंट्रोल नहीं कर पाते हैं।

68

प्रतीक बहुत ज्यादा भड़क जाते हैं और जय से गाली न देने को कहते हैं। लेकिन जय उनकी कोई बात नहीं सुनते और गालियां देते रहते हैं। दोनों एक-दूसरे पर भड़के है और प्रतीक अपना आपा खो बैठते है और खुद को ही थप्पड़ मारने लगते हैं। 

78

बेकाबू प्रतीक लगातार खुद को जोर से थप्पड़ मारते हैं और फूट-फूटकर रोने लगते है। प्रतीक रोते हुए कहते हैं कि उनकी मां को गाली देना उनके कॉन्ट्रैक्ट में नहीं लिखा है। वे इतना ज्यादा इमोशनल हो जाते हैं कि शो से बाहर निकलने को तैयार हो जाते हैं। 

88

इससे पहले भी टास्ट के दौरान हुई धक्का-मुक्की के बाद जय और प्रतीक हाथापाई पर उतर आए थे। बात इतनी बिगड़ गई कि प्रतीक ने जय का कॉलर तक पकड़ लिया। इसके बाद जय ने प्रतीक को टॉमी बुलाना शुरू कर दिया। 

 

ये भी पढ़े- बीमार पत्नी की देखभाल करने के बजाए उसे अकेला तड़पता छोड़ गया था ये एक्टर, लाइफ में की इतनी शादियां

ये भी पढ़े- करीना कपूर ने लगाया ढेर सारा मेकअप कि बदल गई चेहरे की रंगत, गुलाबी कपड़ों में यहां आई नजर, ये भी दिखे

ये भी पढ़े- बिन मेकअप ऐसी दिखती है आंख मारने वाली लड़की, इन 10 हीरोइनों को भी पहचानने में खा जाएंगे धोखा : PHOTOS

ये भी पढ़े- ऐसा क्या किया था अभिषेक बच्चन ने कि भड़क गई थी ऐश्वर्या राय, फिर बेडरूम की जगह यहां गुजरी थी 2 रात

ये भी पढ़े- मनोज तिवारी को छोड़ अब इस शख्स को डेट कर रही उनकी तलाकशुदा पत्नी, शेयर की रोमांटिक PHOTO

ये भी पढ़े- काजोल बिना मेकअप ही पहुंची सप्तमी की पूजा करने, गुलाबी साड़ी में दिखी हैरान-परेशान, सास भी थी साथ

ये भी पढ़े- बिना मेकअप जाह्नवी कपूर दिखती है ऐसी, अनन्या पांडे से सारा तक को भी इस हालत में पहचानना मुश्किल

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos