Bigg Boss 15: बाथरूम में नहा रही थी कंटेस्टेंट, तभी दरवाजे का लॉक तोड़ते पकड़ा गया ये शख्स

Published : Oct 08, 2021, 01:30 PM IST

मुंबई। विवादित रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 15 (Bigg Boss 15) को शुरू हुए एक हफ्ता होने वाला है। इस बीच कंटेस्टेंट्स के बीच आए दिन झगड़े, हाथापाई और बहसबाजी हो रही है। हालांकि, हद तो तब हो गई, जब एक कंटेस्टेंट ने टास्क जीतने के लिए बेशर्मी की सारी हदें पार कर दीं। दरअसल, प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) ने ऐसी हरकत कर दी है, जिसके लिए उन्हें अब सलमान खान (Salman Khan) की डांट पड़ना पक्का है। प्रतीक ने आखिर ऐसा क्या कांड कर दिया..

PREV
18
Bigg Boss 15: बाथरूम में नहा रही थी कंटेस्टेंट, तभी दरवाजे का लॉक तोड़ते पकड़ा गया ये शख्स

बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड प्रतीक सहजपाल ऐसी हरकत करने वाले हैं, जिससे हर कोई शर्मिंदा है। दरअसल, गार्डन एरिया में बने वॉशरूम में जब विधि पंड्या नहा रही थीं, तभी प्रतीक वहां पहुंचे और बाथरूम का लॉक तोड़ने लगे।  
 

28

थोड़ी ही देर में आवाज सुनकर विधि बाथरूम से बाहर निकलती हैं और इसके बाद वो बाकी घरवालों से प्रतीक सहजपाल की शिकायत करती हैं। इसके बाद बिग के घर में सभी घरवालों ने मिलकर प्रतीक को जमकर खरी खोटी सुनाई। 

38

इसके बाद विधि खुद गार्डन एरिया में पहुंचीं और प्रतीक सहजपाल से उनकी इस गंदी हरकत के बारे में बात की। विधि ने प्रतीक से पूछा- तुम आखिर क्यों दरवाजे का लॉक तोड़ रहे थे, जबकि तुम्हें पता था कि अंदर कोई नहा रहा है। प्रतीक की इस हरकत पर तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा ने भी उन्हें खूब डांट लगाई। 

48

तेजस्वी प्रकाश ने प्रतीक सहजपाल से कहा- भले ही तुम्हारे मन में कोई गलत भावना न रही हो लेकिन तुमने जो हरकत की है उसे माफ नहीं किया जा सकता है। इतना ही नहीं, तेजस्वी ने प्रतीक से कहा कि ये हरकत तो किसी भी लड़की के लिए बेहद डरावनी है। 

58

इस पर प्रतीक सहजपाल कहते हैं- मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता कि बाथरूम में कोई था या नहीं। प्रतीक की ये बात सुनकर करण कुंद्रा आगबबूला हो जाते हैं। इसके बाद करण प्रतीक को चेतावनी देते हुए कहते हैं कि आगे से ऐसा किसी भी लड़की के साथ नहीं होना चाहिए। 

68

बता दें कि इससे पहले जय भानुशाली (Jay Bhanushali) और प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) के बीच जमकर बहसबाजी हुई थी। यहां तक कि दोनों हाथापाई पर उतर आए थे। दरअसल, एक टास्क के दौरान पहले तो जय और प्रतीक के बीच बहसबाजी हुई। फिर बात धक्का-मुक्की तक पहुंच गई। 

78

इसके बाद तो हंगामा खड़ा हो गया। टास्क के दौरान हुई धक्का-मुक्की के बाद जय और प्रतीक हाथापाई पर उतर आए। बात इतनी बिगड़ गई कि प्रतीक ने जय का कॉलर तक पकड़ लिया। इसके बाद जय ने प्रतीक को टॉमी बुलाना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने प्रतीक की मां को गाली बक दी।
 

88

इससे पहले शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश के बीच भी बहसबाजी देखने को मिली थी। दोनों के बीच एक टास्क को लेकर ही बहस हुई थी। इस दौरान करण कुंद्रा को भी प्रतीक पर चिल्लाते हुए देखा गया था। करण, ईशान, निशांत भट्ट सभी ने प्रतीक को कंट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माने और शीशे का दरवाजा तोड़ दिया। 

 

ये भी पढ़ें- डीप नेक टॉप, खुले बाल और नशीली आंखों से निहारती मलाइका ने दिखाया गॉर्जियस लुक, ये सेलेब्स भी हुए स्पॉट

ये भी पढ़े- होंठों पर डार्क लिपस्टिक, खुले बाल और ब्लैक कपड़ों में बेहद खूबसूरत दिखीं ऐश्वर्या, पति-बेटी संग पहुंचीं यहां

ये भी पढ़े- कंधे से उतरते बोल्ड कपड़ों में मलाइका अरोड़ा ने दिए कातिलाना पोज लेकिन लोगों को पसंद नहीं आया स्टाइल

ये भी पढ़ें- मोटे-मोटे पैर और बिन मेकअप दिखीं अनुष्का शर्मा, तो स्टूडियो के बाहर इस हाल में नजर आईं करीना कपूर

ये भी पढ़ें- शाहरुख खान को लेकर NCB के सामने आर्यन खान ने यह क्या कह डाला, सबके सामने बताया रिश्तों का कड़वा सच

Recommended Stories