Published : Oct 06, 2021, 09:25 AM ISTUpdated : Oct 06, 2021, 03:07 PM IST
मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) का टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) शुरू हो चुका है। शो के शुरू होते ही कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़े, हाथापाई, बहसबाजी शुरू हो चुकी है। हाल ही में प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) और उमर रियाज (Umar Riaz) के बीच तनातनी देखने को मिली। इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बीते एपिसोड में प्रतिक और मीशा अय्यर (Miesha Iyer) के बीच तू-तू, मैं-मैं हुई। इस लड़ाई के बाद मीशा जब कपड़े बदलने बाथरूम में गई तो प्रतिक उन्हें वहां जाने से रोक देता है। फिर जो हुआ उससे हंगामा मच गया। नीचे पढ़े मीशा अय्यर और प्रतीक सहजपाल के बीच हुए झगड़े की कहानी...
दरअसल, प्रतिक सहजपाल के रोकने के बाद मीशा अय्यर घर के एक कोने में जाकर कपड़े बदलने लगती हैं। हालांकि, प्रतीक को ये बात पता नहीं होती और वो वहां घुस जाता है जहां मीशा कपड़े चेंज कर रही होती है।
28
फिर क्या था, प्रतिक को अपने पास आता देख मीशा जोर से चिल्लाती हैं। उनका पारा चढ़ जाता है और वो कहता है- जब मैं कपड़े बदल रही हूं, तो तुम यहां क्यों आ रहे हो?
38
हालांकि, मीशा को चिल्लाता देख प्रतीक कहते हैं कि उन्हें नहीं पता था कि वो कपड़े बदल रही हैं और वो सिर्फ मीशा का चेहरा देख रहा था और कहीं नहीं।
48
इतना ही नहीं हद तो तब होती है जब प्रतीक, मीशा से बात करने की कोशिश करता है जबकि वो उन्हें बता चुकी होती है कि कपड़े बदल रही है।
58
प्रतिक की हरकतों की वजह से न सिर्फ मीशा बल्कि सभी घरवालें चिढ़ जाते हैं। बाद में सभी मेंबर गार्डन एरिया में प्रतीक के खिलाफ हो जाते हैं।
68
सबको अपने खिलाफ होता देख प्रतीक कहता है- मेरे कैरेक्टर पर मत बोलो। ऐसे में शमिता शेट्टी, प्रतिक की साइड लेती हैं और कहती है कि उसका इरादा वो नहीं था, जो सब सोच रहे हैं।
78
बता दें कि इस शो में जय भानुशाली, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश से लेकर अफसाना खान, विधि पांड्या, सिम्बा नागपाल, विशाल कोटियन, शमिता शेट्टी और निशांत भट्ट नजर आ रहे हैं।
88
आपको बता दें कि इस शो से पहले करन जौहर ओटीटी पर बिग बॉस ओटीटी लेकर गए थे। इसी शो के कुछ कंटेस्टेंट्स सलमान खान के शो में भी नजर आ रहे हैं। और ये कंटेस्टेंट्स है शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल।