Published : Oct 05, 2021, 07:26 PM ISTUpdated : Oct 05, 2021, 07:28 PM IST
मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) का टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) 2 दिन पहले ही शुरू हुआ है। बता दें कि सलमान इसके प्रीमियर एपिसोड की शूटिंग करने के लिए मुंबई लौटे थे। वे ऑस्ट्रिया में टाइगर 3 (Tiger 3) की शूटिंग कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शो में करीब 12-13 कंटेस्टेंट्स शामिल हुए है। बिग बॉस 15 में इस बार करण कुंद्रा से लेकर स्वरागिनी की एक्ट्रेस तेजस्वी (Tejasswi Prakash) और आसिम रियाज के भाई उमर रियाज सहित कई कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं। इसी बीच शो में शामिल होने इन सेलेब्स को कितनी फीस मिल रही है, ये बात सभी के दिमाग में चल रही होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो कंटेस्टेंट्स को मिलने वाली फीस की लिस्ट सामने आ गई है। एक बार फिर शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की बहन शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) को इन दो टीवी कंटेस्टेंट्स से कम फीस मिल रही है। बता दें कि शमिता को बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss Ott) में भी एक टीवी एक्ट्रेस से कम फीस मिली थी। नीचे देखें इस बार बिग बॉल 15 में किस कंटेस्टेंट्स को कितनी फीस मिल रही है...
बता दें कि सलमान खान के शो शुरू होने के साथ ही घर के अंदर कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़े शुरू हो गए हैं। पहले ही दिन ने जय भानुशाली और प्रतीक सहजपाल के बीच तूतू-मैं-मैं शुरू हो गई है।
213
कई टीवी शो और फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाने वाले जय भानुशावी (Jay Bhanushali) भी शो का हिस्सा है। बिग बॉस 15 में जय भी शामिल हो रहे हैं, ये बात काफी बाद में सामने आई थी। उन्हें हर हफ्ते 11 लाख रुपए दिए जा रहे हैं।
313
स्वरागिनी-जोड़े रिश्तों के सुर में रागिनी माहेश्वरी का किरदार निभाने वाली तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) को बिग बॉस 15 के घर में रहने के लिए हर हफ्ते 10 लाख रुपए दिए जा रहे हैं।
413
तितलियां.. गाने से फेमस हुईं पंजाबी सिंगर अफसाना खान (Afsana Khan) भी बिग बॉस में शामिल हैं। हालांकि, बीच में खबरें आई थीं कि पैनिक अटैक के चलते वो अपने घर पंजाब लौट गई थी। उन्हें घर में रहने के लिए हर हफ्ते 10 लाख रुपए दिए जा रहे हैं।
513
टीवी के मोस्ट पॉपुलर स्टार करन कुंद्रा (Karan Kundrra) को शो में शामिल होने के लिए हर हफ्ते 8 लाख रुपए दिए जा रहे हैं। करन ने टीवी शोज के साथ ही फिल्मों में कम किया है।
613
बिग बॉस ओटीटी की दूसरी रनर-अप शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) भी बिग बॉस 15 में दिखाई दे रही है। उन्होंने पहले बिग बॉस 3 में भाग लिया था। इस बार उन्हें हर हफ्ते 5 लाख रुपए बतौर फीस दी जा रही है।
713
फिल्म सनम तेरी कसम में खींच मेरी फोटो.. गाना गाने के बाद चर्चा में आई अकासा सिंह (Akasa Singh) भी शो का हिस्सा है। उन्हें घर में रहने के लिए हर हफ्ते 5 लाख रुपए दिए जा रहे हैं।
813
डोनल बिष्ट (Donal Bisht) एक टेलीविजन एक्टर और मॉडल हैं। डोनल ने टीवी सीरियल एक दीवाना था में शरण्या और रूप- मर्द का नया स्वरूप में इशिका पटेल का रोल निभाया था। उन्हें घर में रहने के लिए हर हफ्ते 4 लाख रुपए दिए जा रहे हैं।
913
बिग बॉस के 13वें सीजन के रनर-अप रहे आसिम रियाज के भाई उमर रियाज (Umar Riaz) शो में नजर आ रहे हैं। उन्हें घर में रहने के लिए हर हफ्ते 3 लाख रुपए दिए जा रहे हैं।
1013
एस ऑफ स्पेस में नजर आ चुकी मीशा अय्यर (Miesha Iyer) बिग बॉस 15 का हिस्सा है। उन्हें घर में रहने के लिए हर हफ्ते 2 लाख रुपए मिल रहे हैं।
1113
निशांत भट्ट (Nishant Bhatt) बिग बॉस ओटीटी के फाइनलिस्ट में से एक थे। वो बिग बॉस 15 में नजर आ रहे हैं। उन्हें घर में रहने के लिए हर हफ्ते 2 लाख रुपए मिल रहे हैं।
1213
प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) बिग बॉस 15 का हिस्सा है। वे टीवी एक्टर और मॉडल हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। उन्हें घर में रहने के लिए हर हफ्ते 2 लाख रुपए मिल रहे हैं।
1313
सिम्बा नागपाल (Simba Nagpal) भी बिग बॉस 15 में नजर आएंगे। सिम्बा एमटीवी स्प्लिट्सविला और रोडीज के लिए जाना जाता है। इसके अलावा वे टीवी एक्टर भी है। उन्हें घर में रहने के लिए हर हफ्ते 1 लाख रुपए दिए जा रहे हैं।