Bigg Boss 15 Updates: पति की गोद में बैठ सरेआम रोमांस करने लगी Rakhi Sawant तो सकपका गए सभी, ऐसा था रिएक्शन

मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) का शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में इन दिनों बहुत देखने को मिल रहा है। शो में होने वाले टास्क के दौरान कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे के साथ हाथापाई और गाली-गलौच करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। वैसे, आपको बता दें कि शो धीर-धीरे अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है। अब सभी कंटेस्टेंट्स में फिनाले का टिकट पाने की होड़ लगी हुई है। वैसे, राखी सावंत (Rakhi Sawant) फिनाले में पहुंचने वाली पहली कंटेस्टेंट बन गई हैं। शो में वाइल्ड कार्ड से एंट्री लेने वाली राखी अपनी हरकतों से खासी चर्चा में रहती हैं। इस तरह से सुर्खियां बंटोरना राखी की आदत में शामिल है। इतना ही नहीं वे खुद को लाइमलाइट में लाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाती है। बीते एपिसोड में उन्होंने कैमरे के सामने हद ही पार कर दी। नीचे पढ़ें आखिर राखी सावंत ऐसा क्या कर बैठी सलमान खान के शो में...

Asianet News Hindi | Published : Dec 17, 2021 6:40 AM IST / Updated: Dec 17 2021, 12:19 PM IST
19
Bigg Boss 15 Updates: पति की गोद में बैठ सरेआम रोमांस करने लगी Rakhi Sawant तो सकपका गए सभी, ऐसा था रिएक्शन

हाल ही में राखी सावंत ने शो में कुछ ऐसा किया जिससे वो काफी चर्चा में हैं। शो में राखी अपने पति रितेश (Ritesh) की गोद में बैठ गईं और रोमांस करने लगीं। ये सब देखकर उनके सामने बैठी हुईं देवोलीना भट्टाचार्जी एकदम सकपका गईं। उनके चेहरे के एक्सप्रेशन देखने लायक थे। 

29

इतना ही नहीं एक एपिसोड में तो रितेश ने सबसे सामने ही राखी सावंत को किस कर लिया था। पति द्वारा अचानक की गई इस हरकत से राखी पहले तो शॉक्ड रह गई और फिर शरम से लाल हो गई थी। 

39

वहीं, हाल के एपिसोड में तो राखी सावंत के पति उनपर गुस्सा हो जाते हैं और सभी के सामने उनपर चीखलने-चिल्लाने लगते हैं। राखी ये बात शमिता शेट्टी को बताती है और कहती है कि उनका दिल अंदर से टूट रहा है। वो इस तरह का बिहेवियर बर्दाश्त नहीं कर सकती।

49

बीती रात के एपिसोड में रश्मि देसाई और उमर रियाज के बीच नजदीकियां बढ़ती दिखाई दी। अब तो घर के लोगों ने भी इन दोनों की लव स्टोरी के बारे में बात करनी शुरू कर दी है। इसी बीच रश्मि ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि वो उमर को पसंद करने लगी हैं।

59

आपको बता दें कि हाल के एपिसोड में रश्मि देसाई ने करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के बीच दरार डालने की कोशिश की थी। उन्होंने करण को ये तक बताया था कि अगल वो उनसे बात करती है तो तेजस्वी को प्रॉब्लम होती है। 

69

घरवाले रश्मि देसाई को उमर रियाज की वजह से टारगेट करने लगे हैं। हाल ही में देवोलीना ने रश्मि पर आरोप लगाते हुए कहा था ये सीजन 13 में सिद्धार्थ शुक्ला के पीछे पड़ी थी। अब इसका टारगेट उमर है। 

79

बिग बॉस 13 में भी रश्मि देसाई की लव स्टोरी ने जमकर हंगामा मचाया था। रश्मि के ब्वॉयफ्रेंड अरहान खान के आने से शो में खलबली मची थी। इतना ही नहीं शो के होस्ट सलमान खान ने रश्मि के सामने खुलासा किया था कि अरहान पहले से शादीशुदा हैं, जिसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था। 

89

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले खबर आई थी कि शो को एक्सटेंड कर फरवरी महीने तक खींचा जाएगा। लेकिन अब आ रही ताजा जानकारी की मानें तो सलमान खान का ये शो जनवरी में बंद होने वाला है। 

99

हाल ही में द खबरी ने ट्वीट कर बताया कि शो का फिनाले कब हो सकता है। उसकी मानें तो बिग बॉस 15 के फिनाले की तारीख 22-23 जनवरी रखी गई है। अगर मेकर्स इस गेम शो को एक्सटेंड नहीं करते हैं तो जनवरी महीने में ही फिनाले होगा।

 

ये भी पढ़ें-
Suresh Oberoi Birthday: पाकिस्तान से आकर इस शख्स ने इंडस्ट्री में मचाया तहलका, आवाज के दम पर चला जादू

Bipasha Basu के साथ-साथ एक और लड़की को भी डेट कर रहे थे John Abraham, 1 गलती ने खोल दी थी सारी पोल

John Abraham Birthday:बचपन में ऐसे दिखते थे जॉन अब्राहम, कमाते हैं करोड़ों पर आज भी रिक्शा से चलते हैं मां बाप

दो चोटी में बेहद क्यूट लगी Anushka Sharma-Virat Kohli की लाडली, पलभर के लिए भी बेटी को नहीं किया खुद से दूर

17 साल पहले इस वजह से चली गई थी Salman Khan के इस को-एक्टर की जान, जानें अब कौन-कौन हैं फैमिली में

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos