Bigg Boss 15: Shilpa Shetty ने बहन शमिता को बताया फाइटर, एक्ट्रेस ने कुछ घरवालों की इशारों में की खिंचाई

Published : Nov 29, 2021, 09:22 PM ISTUpdated : Nov 29, 2021, 11:13 PM IST

मुंबई. बिग बॉस 15 (Bigg boss 15) में शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) अच्छा गेम खेल रही हैं। घर में मौजूद कुछ लोग उन्हें पसंद नहीं करते हैं। उन्हें प्रिविलेज बताते हैं। राकेस बापत के जाने से पहले ही शमिता दुखी थी। लेकिन जैसे ही नेहा भसीन और विशाल कटियार गेम से आउट हुए हैं, मानों वो अकेल पड़ गई हैं। विकेंड के वार में नेहा धूपिया जज बनकर आईं तो उन्होंने एक्ट्रेस से उनकी बिग बॉस की जर्नी के बारे में पूछा। जिसमें उन्होंने बताया कि वो बेहद इमोशनल हैं। शमिता के इस वीडियो के शेयर करते हुए उनकी बहन शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) सपोर्ट में उतर आईं।  

PREV
17
Bigg Boss 15: Shilpa Shetty ने बहन शमिता को बताया फाइटर,  एक्ट्रेस ने कुछ घरवालों की इशारों में की खिंचाई

शमिता अपनी बहन शिल्पा शेट्टी के बेहद करीब हैं। कई मौके पर दोनों को एक साथ मस्ती करते देखा जाता रहा हैं। हालांकि बॉलीवुड में शिल्पा ने जो मुकाम बनाया है, वहां शमिता नहीं पहुंच पाईं। बिग बॉस में बहन को देखकर शिल्पा उनके सपोर्ट में खड़ी हो गई हैं।
 

27

शिल्पा ने  वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'यह मेरी बहादुर बहन लिए है, एक फाइटर, मेरी बहन। यह देखकर दुख होता है कि कैसे कुछ लोग शमिता के व्यवहार को अहंकारी समझ रहे हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि वह विशेषाधिकार प्राप्त है या नकली है, और उसकी कोई राय नहीं है। यह बिल्कुल असत्य -बकवास है। 

37

उन्होंने आगे कहा कि मैं यह बिना किसी पूर्वाग्रह के कहती हूं और न केवल एक बहन के रूप में, बल्कि एक बिग बॉस दर्शक के रूप में भी उनसे प्रभावित हूं।

47

एक लंबे चौड़े पोस्ट में एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि मैं और शमिता मध्यमवर्गीय परिवारों से हैं और आज जहां हैं वहां पहुंचने के लिए 'संघर्ष' किया। मैं एक बात की पुष्टि कर सकती हूं कि आप उसके बारे में जो देखते हैं वह 'असली' है जैसा कि मिल सकता है। वह उसकी यूएसपी है, वह उसका प्रामाणिक स्वरूप है। वह गेम की 'रणनीतियों' के बारे में नहीं जानती।

57

शिल्पा ने आगे कहा कि हम अमीर पैदा नहीं हुए थे, हम दोनों ने संघर्ष किया है और अपने तरीके से काम किया है। इसके बावजूद हमने अपने मध्यवर्गीय मूल्यों को बनाए रखा है, गरिमा सर्वोपरि है ... यही परवरिश है।

67


वहीं शमिता शेट्टी ने बिग बॉस में अपनी जर्नी को लेकर बताया कि यह सफर मेरे लिए बेहद मुश्किल रहा है। बहुत उतार-चढ़ाव। भावनात्मक रूप से बेहद कठिन। मैंने इस घर में उदासी, बेहद मजबूत और कई अन्य भावनाओं को महसूस किया है। मैंने अपना खेल पूरी ईमानदारी के साथ खेला है। मैंने सही मुद्दों के बारे में अपनी आवाज उठाई है।

77

बता दें कि तेजस्वी प्रकाश घर में शमिता को पसंद नहीं करती हैं। उनका कहना है कि वो एक बड़ी एक्ट्रेस की बहन हैं इसलिए वो प्रिवलेज हैं। कई मौके पर दोनों में बहस देखने को मिला है।

और पढ़ें:

Katrina Kaif से शादी से पहले मिलने पहुंचे Vicky Kaushal, चेहरे पर दिखा टेंशन

Bigg Boss 15: Abhijeet Bichukale ने घर में ली धमाकेदार एंट्री, उमर रियाज से भिड़ते हुए कही ये बड़ी बात

Ranveer Singh-Alia Bhatt की मूवी ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ BTS Video जारी, इस दिन होगी रिलीज

Recommended Stories