Published : Nov 29, 2021, 07:50 PM ISTUpdated : Nov 29, 2021, 07:52 PM IST
मुंबई। बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में इन दिनों शादियों का दौर चल रहा है। राजकुमार राव-पत्रलेखा (Rajkummar Rao-Patralekha) और श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) की शादी के बाद अब एक और टीवी एक्ट्रेस शादी के बंधन में बंधने जा रही है। टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)की एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) की प्री-वेडिंग सेरेमनी 28 नवंबर से शुरू हो चुकी हैं। मेहंदी में ग्रीन ड्रेस में दिखी एक्ट्रेस..
बीती रात ऐश्वर्या की मेहंदी सेरेमनी हुई, जिसमें एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थी। बता दें कि ऐश्वर्या 30 नवंबर को अपने को-स्टार नील भट्ट (Neil Bhatt) के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं।
27
ऐश्वर्या शर्मा की मेहंदी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इनमें ऐश्वर्या ग्रीन कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। मेहंदी सेरेमनी में ड्रेस थीम ग्रीन थी, जिसकी वजह से ज्यादातर लोग ग्रीन कपड़ों में ही नजर आए।
37
नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा की पहली मुलाकात टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ के सेट पर हुई थी। इस सीरियल में दोनों एक-दूसरे के साथ काम कर रहे हैं और यहीं से इनके बीच नजदीकियां बढ़ीं जो प्यार में तब्दील हो गईं।
47
दोनों पिछले 1 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और अब उन्होंने इस रिश्ते को हमेशा-हमेशा के लिए अपनाने का फैसला कर लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो नील और ऐश्वर्या 30 नवंबर, 2021 को उज्जैन में शादी करने वाले हैं।
57
शादी के बाद कपल मुंबई में अपने दोस्तों के लिए एक रिसेप्शन भी देगा। बता दें कि हाल ही में ऐश्वर्या शर्मा ने एक बैचलरेट पार्टी रखी थी, जिसे उनके करीबी दोस्तों ने होस्ट किया था।
67
इसका एक वीडियो ऐश्वर्या शर्मा ने 21 नवंबर को सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें ऐश्वर्या की बैचलरेट पार्टी की झलकियां देखी जा सकती हैं। इस पार्टी में ऐश्वर्या ने पिंक टॉप और ब्लैक जींस पहनी थी।
77
वीडियो को शेयर करते हुए ऐश्वर्या ने लिखा था- ये बिल्कुल अचानक था और इस वंडरफुल सरप्राइज के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया दोस्तों। मुझे बहुत खुशी हुई और उसे आप मेरे चेहरे पर देख सकते हैं। मैंने उन्हें (नील भट्ट) को भी इस पार्टी के बारे में बताया।