इतने करोड़ की वैनिटी वैन में चलते हैं सलमान खान, INSIDE PHOTOS ऐसी कि उड़ जाए देखने वाले के होश

एंटरटेनमेंट डेस्क. Salman Khan Vanity Van, सलमान खान इन दिनों अपने विवादित शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) को लेकर सुर्खियों में बने हुए। ये शे अक्टूबर में शुरू होने वाला है और इसको लेकर मेकर्स जबरदस्त तरीके से तैयारियां कर रहे है। शो के कुछ कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आ चुके है। हालांकि, अभी पूरी लिस्ट रिवील होना बाकी है। वहीं, इसी बीच मेकर्स ने शो से जुड़ा पहले प्रोमो शेयर किया था, जिसमें सलमान ने खुलासा किया था इस बार शो सबसे अलग होने वाला है। उन्होंने बताया था कि इस बार शो बिना नियमों के होगा और बिग बॉस भी शो का हिस्सा होंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार शो एक्वा थीम पर होगा। अभी बिग बॉस के नए सीजन के घर की इनसाइड फोटोज सामने नहीं आई है, लेकिन हम आपको आज सलमान की लग्जरी वैनिटी वैन की फोटोज दिखाने जा रहे है, जो अंदर से दिखने में किसी महल से कम नहीं है। नीचे देखें सलमान खान की वैनिटी वैन के इनसाइड फोटोज और जानें इसकी कीमत के बारे में...

Asianet News Hindi | Published : Sep 17, 2022 2:42 PM IST
17
इतने करोड़ की वैनिटी वैन में चलते हैं सलमान खान, INSIDE PHOTOS ऐसी कि उड़ जाए देखने वाले के होश

सलमान खान अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जानें जाते है। वे जहां भी शूटिंग करने जाते है, अपनी वैनिटी वैन को साथ ले जाते है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस वैनिटी वैन की कीमत करीब 4 करोड़ रुपए है।
 

27

सलमान खान की वैनिटी वैन भी उनके घर की तरह ही सभी सुविधाओं से लैस है। इसे एक चलता-फिरता आलीशान महल भी कह सकते है। 

37

सलमान की इस वैनिटी में टीवी-फ्रीज बैड से लेकर जरूरत का हर सामान मौजूद है। कई बार सलमान इस वैनिटी वैन को जिम में भी तब्दील कर लेते है ताकि वे वर्कआउट कर सके। 

47

सलमान खान की वैनिटी वैन में आरामदायक सोफे लगे हैं। इसके अलावा जहां अलग से बैठक की सुविधा भी है। आराम करने के लिए बैडरूम भी है।

57

उनकी इस वैनिटी वैन में एक ड्रेसिंग रूम भी है। जहां एक बड़ा का आइना और बैठने के लिए आरामदायक चेयर है। यहां एलईडी की भी खासतौर पर व्यवस्था की गई है। 

67

बात ससमान खान के वर्कफ्रंट की करें तो वे इन दिनों फिल्म किसी का भाई किसी जान की शूटिंग में बिजी है। फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े लीड रोल में है। 

77

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म टाइगर 3, किक 2, बजरंगी भाईजान 2, नो एंट्री में एंट्री है। टाइगर 3 तो 2023 की ईद के मौके पर रिलीज होगी। वहीं, बाकी फिल्मों की शूटिंग भी जल्दी ही शुरू होगी।

 

ये भी पढ़ें

SEX क्लिप लीक के बाद अब वायरल हुआ अक्षरा सिंह का ये वीडियो, भोजपुरी एक्ट्रेस को देख मच रहा बवाल

PM MODI BIRTHDAY: कभी सलमान खान के साथ उड़ाई पतंग तो शाहरुख-आमिर संग ली सेल्फी, PHOTOS में देखें बॉन्डिंग

BOX OFFICE का गणित बिगाड़ने आ रही ये 2 मूवी, बजट इतना कि बन जाए KGF 2 और RRR जैसी 10 फिल्में

खून खौल गया था सलमान खान का जब Bigg Boss के घर में इन कंटेस्टेंट्स ने मचाई थी गंदगी

SEXY फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आई सनी लियोनी, प्रिटेंड बिकिनी में दिए हॉट पोज तो मर मिटे चाहने वाले

108 दिन में मिलेगा SEX-सस्पेंस-थ्रिलर का डबल डोज, 1900 Cr की ये फिल्म आ रही सबकी नाक में दम करने 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos