एंटरटेनमेंट डेस्क. Salman Khan Vanity Van, सलमान खान इन दिनों अपने विवादित शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) को लेकर सुर्खियों में बने हुए। ये शे अक्टूबर में शुरू होने वाला है और इसको लेकर मेकर्स जबरदस्त तरीके से तैयारियां कर रहे है। शो के कुछ कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आ चुके है। हालांकि, अभी पूरी लिस्ट रिवील होना बाकी है। वहीं, इसी बीच मेकर्स ने शो से जुड़ा पहले प्रोमो शेयर किया था, जिसमें सलमान ने खुलासा किया था इस बार शो सबसे अलग होने वाला है। उन्होंने बताया था कि इस बार शो बिना नियमों के होगा और बिग बॉस भी शो का हिस्सा होंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार शो एक्वा थीम पर होगा। अभी बिग बॉस के नए सीजन के घर की इनसाइड फोटोज सामने नहीं आई है, लेकिन हम आपको आज सलमान की लग्जरी वैनिटी वैन की फोटोज दिखाने जा रहे है, जो अंदर से दिखने में किसी महल से कम नहीं है। नीचे देखें सलमान खान की वैनिटी वैन के इनसाइड फोटोज और जानें इसकी कीमत के बारे में...
सलमान खान अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जानें जाते है। वे जहां भी शूटिंग करने जाते है, अपनी वैनिटी वैन को साथ ले जाते है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस वैनिटी वैन की कीमत करीब 4 करोड़ रुपए है।
27
सलमान खान की वैनिटी वैन भी उनके घर की तरह ही सभी सुविधाओं से लैस है। इसे एक चलता-फिरता आलीशान महल भी कह सकते है।
37
सलमान की इस वैनिटी में टीवी-फ्रीज बैड से लेकर जरूरत का हर सामान मौजूद है। कई बार सलमान इस वैनिटी वैन को जिम में भी तब्दील कर लेते है ताकि वे वर्कआउट कर सके।
47
सलमान खान की वैनिटी वैन में आरामदायक सोफे लगे हैं। इसके अलावा जहां अलग से बैठक की सुविधा भी है। आराम करने के लिए बैडरूम भी है।
57
उनकी इस वैनिटी वैन में एक ड्रेसिंग रूम भी है। जहां एक बड़ा का आइना और बैठने के लिए आरामदायक चेयर है। यहां एलईडी की भी खासतौर पर व्यवस्था की गई है।
67
बात ससमान खान के वर्कफ्रंट की करें तो वे इन दिनों फिल्म किसी का भाई किसी जान की शूटिंग में बिजी है। फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े लीड रोल में है।
77
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म टाइगर 3, किक 2, बजरंगी भाईजान 2, नो एंट्री में एंट्री है। टाइगर 3 तो 2023 की ईद के मौके पर रिलीज होगी। वहीं, बाकी फिल्मों की शूटिंग भी जल्दी ही शुरू होगी।