गौहर खान 'बिग बॉस' के 7वें सीजन की विजेता रहीं, जो 2013 में टेलीकास्ट हुआ था। शो जीतने के बाद गौहर ने कुछ फिल्मों में साइड रोल और कुछ में आइटम सॉन्ग किए हैं। फिलहाल, वे OTT प्लेटफॉर्म के जरिए अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही हैं। उनकी अगली वेब सीरीज 'शिक्षा मंडल' है, जो 15 सितम्बर से स्ट्रीम होगी।