एंटरटेनमेंट डेस्क. जी रिश्ते अवॉर्ड्स (Zee Rishtey Awards) का आयोजन बीती रात मुंबई में ग्रैंड लेवल पर किया गया। इवेंट के रेड कारपेट पर टीवी स्टार्स एक से बढ़कर एक बोल्ड-सेक्सी और ग्लैमरस लुक में नजर आए। अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचे कई सेलेब्स ने काफी बोल्ड आउटफिट कैरी कर रखी थी लेकिन अपनी सादगी से टीवी की अनुपमा यानी रूपाली गांगुली पूरी महफिल लूट ले गए। रूपाली इस मौके पर ला रंग की चमचमाती साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आई। रेड कापरेट पर पहुंचते ही सारे कैमरे उनकी तरफ घूम गए और उन्होंने फोटोग्राफर्स को जमकर पोज दिए। रूपाली इस दौरान न्यूड मेकअप, मांग में सिंदूर और लंबी चोटी में बेहद खुबसूरत दिख रही थी। वहीं, दूसरी ओर मिथुन चक्रवर्ती अपने बेटे-बहू और बेटी के साथ नजर आए। नीचे देखें जी रिश्ते अवॉर्ड्स के रेड कारपेट की कुछ फोटोज...
बता दें कि रूपाली गांगुली का टीवी सीरियल अनुपमा लंबे समय से लोगों की पसंद बना हुआ हैं। शो ने टीआरपी रैंकिंग में अपनी जगह टॉप 5 में बना रखी है।
29
इस मौके पर रूपाली गांगुली ने मिथुन चक्रवर्ती और उनकी बेटी ईशानी के साथ पोज दिए। इस दौरान मिथुन दा को पहचान माना मुश्किल हो रहा था।
39
लंबे समय टीवी की मधुबाला के नाम से फेमस दृष्टि धामी नजर आई। वहीं, अनुपमा में निगेटिव रोल प्ले कर रही मदालसा शर्मा पति महाक्षय के साथ नजर आई।
49
इवेंट के रेड कापरेट पर कनिका मान स्टाइलिश और सेक्सी लुक में नजर आई। उन्होंने सिल्वर कलर की हॉट गाइन कैरी कर रखी थी। वहीं, कुंडली भाग्य रूही चतुर्वेदी स्टाइलिश लुक में नजर आई।
59
मनीष पॉल काले रंग के सूट-बूट में स्टाइलिश लुक में स्पॉट हुए। वहीं टीवी एक्टर संजय गगरानी पत्नी के साथ स्पॉट हुए।
69
अवॉर्ड सो मिथुन चक्रवर्ती अपने पूरे परिवार के साथ नजर आए। उनके साथ बहू मदालसा शर्मा, बेटी ईशारी और तीनों बेटे थे। सभी ने मिलकर पोज दिए।
79
शब्बीर अहलूवालिया हमेशा की तरह स्मार्ट नजर आए। उन्होंने लाल रंग का सूट-बूट पहन रखा था। वहीं शक्ति अरोड़ा ने काले रंग के सूट में नजर आए।
89
काले रंग की सेक्सी गाउन में अदा खान स्पॉट हुई। वहीं, कुंडली भाग्य की अनीशा हिंदुजा ग्रे साड़ी में बेहद ग्लैमरस दिखी।
99
गोल्डन कलर का लहंगा पहन काम्या पंजाबी ट्रेडिशन लुक में स्पॉट हुई। वहीं, टीना फिलिप, कृष्णा कौल और मुग्धा चापेकर व्हाइट आउटफिट में नजर आए।