नेशनल टीवी पर सरेआम लिपलॉक करने वालों में गौतम गुलाटी और डायंड्रा सोरेस का नाम उपर है। उम्र का फासला होने के बावजूद दोनों एक-दूसरे की तरफ आकर्षित हुए बल्कि कई बार दोनों को बाथरूम में बंद भी देखा गया। सलमान ने दोनों को कई बार फटकार लगाई, लेकिन फिर भी नहीं मानें। दोनों बिग बॉस के सीजन 8 में नजर आए थे।