TV की 'किन्नर बहू' को सलमान के विवादित शो में 40 दिन रहने मिल रही इतनी मोटी रकम, पति संग मचाएगी हंगामा

Published : Oct 01, 2020, 06:31 PM ISTUpdated : Oct 06, 2020, 10:49 AM IST

मुंबई. सलमान खान (salman khan) का विवादित शो बिग बॉस 14 (bigg boss 14) का आगाज बस कुछ ही घंटों के बाद होने वाला है। इस रियलिटी शो में सेलिब्रिटीज का एक नया सेट देखने को मिलेगा। इस शो में एजाज खान, जैस्मिन भसीन, निशांत मलखानी, रिब्भु मेहरा, सारा गुरपाल, निक्की तंबोली, नैना सिंह, पवित्रा पुनिया जैसे कई टीवी स्टार्स शामिल हैं। कंटेस्टेंट्स की फाइनल लिस्ट के अलावा इस समय सभी यह जाने के लिए बेताब हैं कि किस स्टार्स को शो में हिस्सा लेने के लिए कितनी रकम ऑफर की गई है। इसी बीच सुनने में आ रहा है कि टीवी की किन्नर बहू के नाम से फेमस रुबीना दिलाइक (rubina dilaik) और उनके पति अभिनव शुक्ला (abhinav shukla) को बतौर कपल एंट्री लेने के लिए प्रतिदिन अच्छी खासी रकम दी जाएगी।

PREV
18
TV की 'किन्नर बहू' को सलमान के विवादित शो में 40 दिन रहने मिल रही इतनी मोटी रकम, पति संग मचाएगी हंगामा

पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो रुबीना और अभिनव को प्रतिदिन 5 लाख रुपए ऑफर किए गए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं कपल ने लगभग 40 दिनों के स्टे का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है।

28

रुबीना जहां चुलबुली नेचर की हैं, वहीं अभिनव शांत नेचर के हैं। दोनों की जोड़ी को शो में देखने के लिए दर्शक भी बेताब हैं। 

38

रुबीना और अभिनव ने दो साल पहले शादी की थी और पिछले कुछ महीनों से कपल हिमाचल प्रदेश में छुट्टियां मना रहा था।
 

48

बता दें कि कुछ दिनों पहले रुबीना को टीवी शो 'जग जननी मां वैष्णो देवी - कहानी माता रानी' में लीड रोल ऑफर हुआ था। शो के लिए उनका लुक टेस्ट भी काफी अच्छा रहा था, लेकिन कुछ कारणों की वजह से उन्होंने इस शो करने से मना कर दिया। 

58

बाद में उन्हें मेकर्स द्वारा बिग बॉस 14 का ऑफर दिया गया। काफी बातचीत करने के बाद मेकर्स ने रुबीना और अभिनव को एक कपल के तौर पर शो में एंट्री लेने के लिए कहा। बिग बॉस सोमवार से शुक्रवार रात 10:30 बजे और वीकेंड्स में 9 बजे प्रसारित होगा। 

68

बता दें कि 3 अक्टूबर से शुरू हो रहे नए सीजन को लेकर इसके मेकर्स ने बहुत सी चीजें नई होने का वादा किया है। इसमें सबसे नई बात यह है कि अब बिग बॉस का नया सीजन टीवी से पहले मोबाइल पर देखा जा सकेगा। दर्शकों को शो देखने के लिए रात 9 बजने तक का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वह हर दिन इस शो का मजा एडवांस में मोबाइल पर ले सकेंगे।

78

वहीं, शो के होस्ट सलमान खान ने इस शो में मेकर्स की तरफ से कुछ खास व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि शो में भाग लेने वाले कंटेस्टेंट्स को फिल्म देखने के लिए एक मिनी थियेटर, शॉपिंग करने के लिए मॉल, मसाज करवाने के लिए स्पा और खाना खाने के लिए रेस्टोरेंट की व्यवस्था की गई है।

88

बिग बॉस में कई टास्क दिए जाते हैं जिसमें कभी टीम के साथ खेलना पड़ता है तो कभी अकेले ही मुकाबला करना होता है। ऐसे में फिजिकल टच भी होता है, जो इस बार नहीं होगा। शो के शुरुआती हफ्तों में कंटेस्टेंट्स को कोई भी ऐसा टास्क नहीं दिया जाएगा, जिससे उनका एक-दूसरे से संपर्क हो।

Recommended Stories