इस बार शो में 16 कंटेस्टेंट्स होंगे, जिनमें से 13 सेलिब्रिटी और बाकी 3 कंटेस्टेंट कॉमनर हैं। अब तक 30 लोगों को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है। अली गोनी, निखिल चिनप्पा, असीम मर्चेंट, अविनाश मुखर्जी, शिरीन मिर्जा, सुगंधा मिश्रा, जय सोनी, करण कुंद्रा, अलीशा पंवार, शगुन पांडे, आरुषि दत्ता, पवित्रा पुनिया को अप्रोच किया गया है। हालांकि अभी ये लिस्ट फाइनल नहीं हुई है।