बिग बॉस : 250 Cr. नहीं बल्कि हर एपिसोड के इतने करोड़ लेंगे सलमान खान, रकम जान नहीं होगा यकीन

Published : Sep 03, 2020, 05:53 PM ISTUpdated : Sep 03, 2020, 05:54 PM IST

मुंबई। टीवी का सबसे विवादित और कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 2020 शुरू होने से पहले ही सुर्खियों में है। माना जा रहा है कि यह शो अक्टूबर के फर्स्ट वीक में शुरू हो सकता है। इसी बीच, शो के होस्ट सलमान खान को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान पूरे सीजन के लिए 450 करोड़ रुपए चार्ज करने जा रहे हैं। इससे पहले खबर आई थी कि उन्हें 250 करोड़ रुपए मिल रहे हैं। 

PREV
18
बिग बॉस : 250 Cr. नहीं बल्कि हर एपिसोड के इतने करोड़ लेंगे सलमान खान, रकम जान नहीं होगा यकीन

द खबरी के ट्विटर हैंडल पर किए गए ट्वीट के मुताबिक, सलमान को ये पैसा 3 महीने के लिए दिया जा रहा है। इस लिहाज से उन्हें हर एपिसोड के करीब 20 करोड़ रुपए मिलेंगे। 

28

इससे पहले कहा जा रहा था कि सलमान खान 250 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं। हालांकि, 450 करोड़ रुपए की बात सुन सलमान के फैन्स भी हैरान हैं। वहीं कोरोना काल में बिग बॉस के मेकर्स के लिए भी यह रकम काफी बड़ी होगी। 

38

इस बार शो की थीम जंगल होने वाली है। कोरोना वायरस की वजह से बिग बॉस के घर में और भी कई बड़े बदलाव किए गए हैं। दावा किया जा रहा है कि इस बार घर में खिलाड़ियों को रेस्टोरेंट, होटल, जिम और मार्केट जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा शो में कोरोना वायरस गाइडलाइन्स का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा।

48

सलमान इस बार 'वीकेंड का वार' एपिसोड्स को स्टेज पर आकर शूट नहीं करेंगे। कोरोना आउटब्रेक के चलते ऐसा करना मुश्किल होगा। इस वजह से वे चाहते हैं कि वो अपने फॉर्महाउस से ही सारी शूटिंग करें। सलमान के पार्ट को उनके फॉर्महाउस पर ही शूट किया जाएगा।

58

जानकारी के मुताबिक पिछले सीजन की तरह इस साल वोटों के आधार पर नहीं बल्कि सभी कंटेस्टेंट्स को हाइजीन और बॉडी के टेम्प्रेचर के आधार पर घर से बाहर किया जाएगा। दुनिया में जारी कोरोना महामारी को देखते हुए मेकर्स ने निर्णय लिया है कि अगर कोई व्यक्ति शो के दौरान बीमार भी हो जाता है तो उसे तुरंत एलिमिनेट किया जाएगा।

68

बता दें कि इस बार ऐसा हो सकता है कि सलमान कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती करने के लिए घर के अंदर ना जाएं। सुनने में आ रहा है कि कोरोना के कारण नए सीजन में सलमान किसी भी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहते है। वे अपने फॉर्महाउस से ही इस शो को होस्ट करेंगे।

78

हाल ही में आई जानकारी के मुताबिक पिछले सीजन की तरह इस साल वोटों के आधार पर नहीं बल्कि सभी कंटेस्टेंट्स को हाइजीन और बॉडी के टेम्प्रेचर के आधार पर घर से बाहर किया जाएगा। दुनिया में जारी कोरोना महामारी को देखते हुए मेकर्स ने निर्णय लिया है कि अगर कोई व्यक्ति शो के दौरान बीमार भी हो जाता है तो उसे तुरंत एलिमिनेट किया जाएगा।

88

इस बार शो में 16 कंटेस्टेंट्स होंगे, जिनमें से 13 सेलिब्रिटी और बाकी 3 कंटेस्टेंट कॉमनर हैं। अब तक 30 लोगों को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है। अली गोनी, निख‍िल चिनप्पा, असीम मर्चेंट, अव‍िनाश मुखर्जी, श‍िरीन मिर्जा, सुगंधा मिश्रा, जय सोनी, करण कुंद्रा, अलीशा पंवार, शगुन पांडे, आरुष‍ि दत्ता, पवित्रा पुनिया को अप्रोच किया गया है। हालांकि अभी ये लिस्ट फाइनल नहीं हुई है।

Recommended Stories