सलमान खान के विवादित शो को हिट करने की जा रही ऐसी-ऐसी जुगाड़ें, घर में हंगामा मचाने आ रही ये हसीना

मुंबई. सलमान खान (salman khan ) का सबसे विवादित शो बिग बॉस (bigg boss) का नया सीजन शुरू होने वाला है। बिग बॉस 14 (bigg boss 14) को हिट बनाने के लिए मेकर्स पिछले एक महीने से मेहनत कर रहे हैं। खबरों की मानें तो मेकर्स ऐसी-ऐसी जुगाड़ें लगाने में जुटे हैं ताकि शो को हर हाल में हिटा किया जा सके और टीआरपी में अच्छी रैकिंग मिले। शो को सुपरहिट बनाने के लिए इस बार मेकर्स ने एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट्स चुने है। इस बार घर में साउथ की एक्ट्रेस निक्की तम्बोली (nikki tamboli) की एंट्री होने वाली है। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 29, 2020 10:14 AM IST / Updated: Oct 02 2020, 10:38 AM IST
18
सलमान खान के विवादित शो को हिट करने की जा रही ऐसी-ऐसी जुगाड़ें, घर में हंगामा मचाने आ रही ये हसीना

बिग बॉस के घर में निक्की अपनी अदाओं का जलवा बिखेरती नजर आएंगी। मेकर्स द्वारा यह घोषणा भी की जा चुकी है कि निक्की का नाम फाइनल है।

28

निक्की साउथ फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेसेस में से एक है। अब तक निक्की साउथ की कई बड़ी फिल्मों में दिख चुकी है।

38

निक्की बिग बॉस के इस सीजन की दूसरी कन्फर्म्ड कंटेस्टेंट है। निक्की से पहले जान सानू, सलमान के शो में एंट्री मार चुके हैं।

48

निक्की अपनी अदाओं से महफिल लूटने के लिए मशहूर है। 

58

उन्होंने कोरोना लॉकडाउन के बीच ढेर सारे फोटोशूट भी करवाए, जिनकी फोटोज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की। 

68

वे बिग बॉस के घर में सुपरहिट गाने 'दिलबर दिलबर..' पर परफॉर्म करके ही एंट्री लेंगी।

78

बता दें कि नए सीजन को लेकर इसके मेकर्स ने बहुत सी चीजें नई होने का वादा किया है। इसमें सबसे नई बात यह है कि अब बिग बॉस का नया सीजन टीवी से पहले मोबाइल पर देखा जा सकेगा। 

88

दर्शकों को शो देखने के लिए रात 9 बजने तक का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वह हर दिन इस शो का मजा एडवांस में मोबाइल पर ले सकेंगे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos