मुंबई. सलमान खान (salman khan ) का सबसे विवादित शो बिग बॉस (bigg boss) का नया सीजन शुरू होने वाला है। बिग बॉस 14 (bigg boss 14) को हिट बनाने के लिए मेकर्स पिछले एक महीने से मेहनत कर रहे हैं। खबरों की मानें तो मेकर्स ऐसी-ऐसी जुगाड़ें लगाने में जुटे हैं ताकि शो को हर हाल में हिटा किया जा सके और टीआरपी में अच्छी रैकिंग मिले। शो को सुपरहिट बनाने के लिए इस बार मेकर्स ने एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट्स चुने है। इस बार घर में साउथ की एक्ट्रेस निक्की तम्बोली (nikki tamboli) की एंट्री होने वाली है।