एजाज के बाद निक्की तंबोली ने शो में एंट्री ली। आते के साथ ही निक्की ने सलमान की बोलती बंद कर दी है। निक्की साउथ एक्ट्रेस हैं। उन्होंने बताया कि मैं लोगों को काफी एंटरटेन करने वाली हूं, मैं बहुत चुलबुली हूं। सलमान ने एजाज को निक्की से मिलवाया। सलमान के साथ निक्की का मस्तीभरा अंदाज देखने को मिला।