क्या मेकर्स कर रहे है सलमान खान को टक्कर देने की तैयार, अब इस शख्स को ले आए विवादित शो बिग बॉस में

Published : Sep 18, 2020, 03:48 PM ISTUpdated : Sep 23, 2020, 10:29 AM IST

मुंबई. सलमान खान (salman khan) के विवादित शो बिग बॉस 2020 (Bigg Boss 2020) अभी शुरू भी नहीं हुआ है और इससे जुड़ी रोज कोई न कोई नई खबर सुनने को मिल ही जाती है। शो शुरू होने से पहले ही इसमें कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। दरअसल, मेकर्स इस शो को लेकर काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। वे चाहते है कि कोरोना में भी उनका शो सुपरहिट जाए और टीआरपी रैकिंग में टॉप पर पहुंचे। वैसे, तो सभी जानते है कि शो को कई सालों से सलमान ही होस्ट करते आ रहे हैं। और उन्हीं की वजह से शो की पॉपुरैलिटी भी बढ़ती है। यही वजह है कि मेकर्स सलमान को शो होस्ट करने के लिए मुंह मांगी कीमत देते हैं। 

PREV
18
क्या मेकर्स कर रहे है सलमान खान को टक्कर देने की तैयार, अब इस शख्स को ले आए विवादित शो बिग बॉस में

खबर है कि इस बार बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (sidharth shukla) स्टेज पर सलमान को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आने वाले हैं। सिद्धार्थ इस बार सलमान के साथ बिग बॉस को को-होस्ट करेंगे। 

28

हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस 14 के सेट पर देखा गया है।

38

इस बार भी बिग बॉस की शूटिंग मुंबई के फिल्मसिटी में ही हो रही है और सेट के बाहर सिद्धार्थ को ब्लैक शर्ट और पैंट में देखा गया है। खबरें है कि उनके साथ मेकर्स ने एक प्रोमो की शूटिंग भी की है। कुल मिलाकर मेकर्स इस सीजन को सफल बनाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।

48

रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ, सलमान के साथ 'करारा जवाब' सेगमेंट को होस्ट करेंगे। इसके अलावा ऐसी भी रिपोर्ट्स है कि शो में पिछले सीजन्स के कुछ पॉपुलर कंटेस्टेंट्स भी नजर आएंगे।

58

'बिग बॉस खबरी' के अनुसार मेकर्स ने हाल ही स्पेशल प्रोमो शूट किया, जिसकी थीम चेस के इर्द-गिर्द बताई जा रही है। प्रोमो को मुंबई फिल्मसिटी में एक्स कंटेस्टेंट्स के साथ शूट किया गया और वहां हिना खान, मोनालिसा व गौहर खान भी मौजूद थीं।

68

बता दें कि शो के मेकर्स प्रीमियर एपिसोड की तैयारियों में जुटे है और दो हफ्ते बाद ही इस विवादित शो का आगाज भी हो जाएगा। सलमान को काला हिरण शिकार और आर्म्स एक्ट मामले में जोधपुर में कोर्ट में हाजिर होना है। इससे मेकर्स काफी परेशान है।

78

शो से जुड़े सूत्रों ने जानकारी दी है कि सलमान के ऊपर मेकर्स ने करोड़ों का दांव लगाया है। ऐसे में मेकर्स इस समय ये बिल्कुल भी नहीं चाहते हैं कि उनके प्लान में किसी भी तरह का फेरबदल हो। 

88

अगले महीने ही शो शुरू होने वाला है और इसे ध्यान में रखकर हर तरह की तैयारी हो चुकी है। अब अगर जोधपुर कोर्ट सलमान के खिलाफ कोई भी फैसला लेता है तो इसका सीधे असर शो पर पड़ेगा। 
 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories