Bigg Boss: सर्जरी की वजह से बिगड़ गया इस एक्ट्रेस का चेहरा, डॉक्टर ने भी खड़े कर दिए थे हाथ
मुंबई। टीवी के सबसे विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 13 में एक्ट्रेस कोइना मित्रा भी आई हैं। कोइना ने शो में 12वें कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली। 7 जनवरी, 1987 को कोलकाता में पैदा हुईं कोइना ने 2004 में फिल्म 'मुसाफिर' से करियर शुरु किया। कोइना फिल्मों से कहीं ज्यादा अपने लुक और प्लास्टिक सर्जरी की वजह से सुर्खियों में रहीं। 2013 में एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कोइना ने अपनी सर्जरी और उसके साइड इफेक्ट्स से जुड़ी बातें शेयर करते हुए कहा था-"सर्जरी के बाद मेरी हड्डियां फूलने लगी थीं। डॉक्टर्स ने भी हाथ खड़े कर दिए थे। उनका कहना था कि अब दवा और दुआ ही काम करेगी। उस दौरान मैं घर पर थी। हालांकि, मैं लोगों से छुप नहीं रही थी लेकिन उन्होंने मेरे बारे में बुरा कहना और लिखना शुरू कर दिया था।"
2011 में कोइना ने कराया था नोज जॉब : बता दें कि 'अपना सपना मनी मनी', 'एक खिलाड़ी एक हसीना' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं कोइना ने साल 2011 में Nose Job करवाया था।
25
जब बिगड़ गई कोइना की सर्जरी : खूबसूरती बढ़ाने के लिए कराया गया यह ट्रीटमेंट उनके लिए बेहद हार्मफुल साबित हुआ। इस सर्जरी ने उनके करियर को तबाह कर दिया था। बिगड़े हुए Nose Job को सुधारने के लिए उन्होंने कई सर्जरी करवाई। फिर नवंबर, 2011 में वे लॉस एंजिलस चली गई थीं।
35
फिल्म 'बाटला हाउस' के आइटम नंबर 'ओ साकी साकी' 2004 में आई कोइना मित्रा की फिल्म 'मुसाफिर' के गाने का री-क्रिएट वर्जन है। गाने का नया वर्जन कोइना को पसंद नहीं आया था और उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जमकर आलोचना की थी।
Related Articles
45
बता दें कि पुराने 'साकी साकी' गाने का म्यूजिक विशाल-शेखर ने तैयार किया था, जबकि आवाज सुनिधि चौहान और सुखविंदर सिंह ने दी थी। संजय दत्त पर फिल्माए गए इस गाने में कोइना मित्रा ने डांस परफॉर्म किया था।
55
कोइना ने इन फिल्मों में किया काम : कोइना ने अपने 11 साल लंबे फिल्मी करियर में करीब 12 फिल्मों में काम किया। इनमें एक खिलाड़ी एक हसीना, इंसान, अपना सपना मनी-मनी, हे बेबी, अगर, अनामिका और डार्क रोमांस प्रमुख हैं।