मंदाना करीमी के मुताबिक, शूटिंग का आखिरी दिन था और मैं अपना काम निपटाकर निकलना चाह रही थी, क्योंकि मुझे किसी से मिलना था। शूट खत्म होने से पहले प्रोड्यूसर ने मुझसे एक घंटा और रुकने के लिए कहा। शूट खत्म होते ही मैं चेंज करने अपनी वैनिटी वैन में चली गई और स्पॉटबॉय को कहा कि किसी को अंदर मत आने देना।