एंटरटेनमेंट डेस्क. 'बिग बॉस 9' (Bigg Boss) में बतौर कंटेस्टेंट नजर आईं एक्ट्रेस और कवि प्रिया मलिक (Priya Malik) ने दूसरी बार शादी कर ली है। उन्होंने 9 अक्टूबर को नई दिल्ली में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण बख्शी से शादी की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, एक बेहद प्राइवेट सेरेमनी थी, जो दिल्ली के एक गुरुद्वारे में पूरी हुई। शादी की तस्वीरें और वीडियो खुद प्रिया मलिक ने सोशल मीडिया पर साझा की हैं, जो वायरल हो रहे हैं। नीचे की स्लाइड्स में देखिए प्रिया मलिक की दूसरी शादी की तस्वीरें...
गुरुद्वारा सेरेमनी के लिए प्रिया मलिक ने बेबी पिंक कलर का हैवी लहंगा पहना हुआ था और अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने यूनिक स्टाइल की ज्वैलरी पहनी थी।
27
दूसरी ओर प्रिया के पति करण बख्शी ने इस दौरान बंद गला सूट पहना था और उनके सिर पर बेबी पिंक कलर की पगड़ी दिखाई दे रही थी।
37
बता दें कि प्रिया और करण की सगाई लगभग तीन साल पहले 2019 में हो गई थी, लेकिन कपल ने इसका एलान 2020 में किया था।
47
बताया जा रहा है कि प्रिया और करण कीई शादी की रस्में 7 अक्टूबर को शुरू हो गई थीं। प्री-वेडिंग फंक्शन के तहत 8 अक्टूबर को प्रिया और करण की मेहंदी, संगीत और कॉकतेल पार्टी हुई और 9 अक्टूबर को नई दिल्ली के कैलाश स्थित गुरुद्वारा में उन्होंने शादी की।
57
एक बातचीत में प्रिया ने दिल्ली से शादी करने की वजह बताते हुए कहा था कि उनके ससुराल वाले यहां रहते हैं। जबकि खुद प्रिया के घर वाले देहरादून में रहते हैं, जिससे कि उन्हें शादी के वैन्यू तक पहुंचने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।
67
रिपोर्ट्स की मानें तो प्रिया मलिक और करण बख्शी अपने दोस्तों और कलीग्स को मुंबई में रिसेप्शन पार्टी दे सकती हैं। यह प्रिया की दूसरी शादी है। उनकी पहली शादी भूषण मलिक से हुई थी, जिनसे 2018 में उनका तलाक हो गया था।
77
प्रिया मलिक अपनी कविताओं के माध्यम से दर्शकों और श्रोताओं के बीच पॉपुलर हैं। उन्होंने कुछ वेब सीरीज में भी काम किया है।