'बिग बॉस' का 8वां सीजन 2014-15 में टेलीकास्ट हुआ, जो 105 दिन तक चला। सलमान खान की फीस इस सीजन के लिए 5.5 करोड़ रुपए प्रति एपिसोड थी। इस सीजन में 105 दिन के बाद एक स्पिन ऑफ जोड़ा गया था, जिसे 'बिग बॉस हल्ला बोल' नाम दिया गया था। 28 दिन तक चले इस स्पिन ऑफ को फराह खान ने होस्ट किया था।