बचपन में दो भैंसों से शुरू की थी डेयरी, 'बिग बॉस' में जीता तो आधी रकम कर दी दान : PHOTOS

मुंबई/नोएडा। टीवी की दुनिया का सबसे विवादित और पॉपुलर शो 'बिग बॉस' सीजन 13 शुरू हो चुका है। इस सीजन में बिग बॉस के घर में किसी भी कॉमनर को एंट्री नहीं मिली है। अंदर जाने वाले सभी 13 कंटेस्टेंट सेलेब्रिटी हैं। हालांकि ऐसा हर बार नहीं होता था। सीजन 10 में सेलेब्रिटी के साथ ही कई कॉमनर्स को भी बुलाया गया था। यहां तक कि इस सीजन का विनर कोई सेलेब्रिटी नहीं, बल्कि एक कॉमनर यानी मनवीर गुर्जर बने थे। बिग बॉस सीजन 10 के विनर मनवीर गुर्जर और उनके भाई सचिन से hindi.asianetnews.com ने बात की। इस दौरान उन्होंने अपने जीवन के संघर्षों और बिग बॉस में पहुंचने से लेकर विनर बनने तक की कहानी बताई।

Asianet News Hindi | Published : Oct 1, 2019 8:55 PM
16
बचपन में दो भैंसों से शुरू की थी डेयरी, 'बिग बॉस' में जीता तो आधी रकम कर दी दान : PHOTOS
बचपन से ही मनमौजी मनवीर की फैमिली से नहीं बनती थी : बिग बॉस सीजन 10 के विनर मनवीर गुर्जर नोयडा के अगाहपुर गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता महराज सिंह स्वास्थ्य विभाग से रिटायर्ड हैं। मनवीर बचपन से ही अलग मिजाज के थे। उनके मन में जो बात आती वही करते। इसको लेकर परिवार से मनवीर की बनती नहीं थी। उनके पिता अक्सर उन्हें डांटते थे। लेकिन मनवीर ने कामयाब होकर अपना ही नहीं बल्कि पूरे गुर्जर समाज का नाम रोशन किया।
26
खेल-खेल में दिया था बिग बॉस का ऑडिशन : मनवीर बताते हैं "मुझे बचपन से ही बॉडी बनाने का काफी शौक था। मैं घर से थोड़ी दूर स्थित एक जिम में जाता था। एक दिन मैं जिम गया था, उसी समय जिम में एक दोस्त ने आकर बताया कि 'बिग बॉस' का ऑडिशन चल रहा है तू भी देख ले। उसने ये बात मजाक में कही थी। मैंने भी इसे मजाक में लिया था। मैं जिम से घर आया और अपने भतीजे को मोबाइल दे दिया और कहा, तू वीडियो बना। मैंने ऐसे ही खेल-खेल में वीडियो शूट किया और उसे भेज दिया। इसके बाद मैंने ऑडिशन दिया और सिलेक्ट हो गया। जब मेरा सिलेक्शन फाइनली बिग बॉस के लिए हो गया ता मैं सीरियस हुआ। लेकिन तब मैंने ये सोचा भी नहीं था कि विनर बन जाऊंगा।''
36
मुझसे अक्सर नाराज रहने वाले पिताजी ने बढ़ाया हौसला : मनवीर ने बताया "मुझे सबसे ज्यादा खुशी तब मिली जब मुझसे अक्सर नाराज रहने वाले मेरे पिता ने मेरा हौसला बढ़ाया। मेरे पिता ने कहा कि तेरा सिलेक्शन बिग बॉस के लिए हो गया ये पूरे गुर्जर समाज के लिए गर्व की बात है। हमारी जाति को लेकर लोगों में तरह-तरह की गलतफहमियां फैली हैं। तेरा बिग बॉस में सिलेक्शन पूरे समाज को गलत समझने वाले लोगों के लिए आइना दिखाएगा।"
46
"बीईंग ह्यूमन फाउंडेशन" को दे दिए थे बिग बॉस में जीते आधे पैसे : मनवीर गुर्जर के भाई सचिन ने बताया कि बिग बॉस में जीतने के बाद मनवीर को 40 लाख रुपए मिले थे। लेकिन जीतने के तुरंत बाद ही पापा की सहमति से मनवीर ने इनमें से आधी रकम सलमान खान द्वारा संचालित NGO बीईंग ह्यूमन फाउंडेशन को दे दिए थे। पापा ने कहा था कि इस पैसे का उपयोग जब असहाय और जरूरतमंदों के लिए होगा, तभी मनवीर की सच्ची जीत होगी।
56
अपने हिसाब से जिंदगी जीता है मनवीर : मनवीर गुर्जर के भाई सचिन के मुताबिक "मनवीर बचपन से ही काफी फ्रैंक था। वह शुरू से अपने मन से काम करता था। पापा काफी स्ट्रिक्ट थे। वो हमेशा बाल बड़े न रखने, दाढ़ी न बढ़ाने, घूमने-फिरने पर पाबंदी रखते थे। हम दो भाई तो पापा के डर से ऐसा करते थे लेकिन मनवीर पापा की डांट सुनने के बाद भी अपने हिसाब से जिंदगी जीता। इसी को लेकर वह अक्सर मामा के घर चला जाता था। वह पापा के सामने काफी काम पड़ता था।
66
मनवीर ने शुरू किया था डेयरी का बिजनेस : सचिन ने बताया "मामा ने पापा को समझाया कि वह मनवीर को कोई बिजनेस शुरू करवा दें, ताकि वह बिजी रहे और सुधर भी जाए। इसके बाद मनवीर ने दो भैंसे खरीदीं और अपनी डेयरी खोल ली। मनवीर ने काफी समय तक इस बिजनेस पर फोकस किया और धीरे-धीरे इसे काफी बढ़ा दिया। लेकिन इस दौरान भी उसने बॉडी बनाने का शौक और कई दूसरी चीजें नहीं छोड़ीं।"
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos