कभी खुलेआम Kiss तो कभी आई कंटेस्टेंट की प्रेग्नेंसी की खबर, बिग बॉस के 12 बड़े विवाद

Published : Sep 27, 2019, 02:17 PM IST

बिग बॉस सीजन 13 का प्रीमियर 29 सितंबर को है। करीब 105 दिन तक चलने वाले इस कान्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो का ग्रैंड फिनाले जनवरी में होगा। शो को इस बार भी सलमान खान ही होस्ट कर रहे हैं, हालांकि इस सीजन में कई बड़े बदलाव किए गए हैं।

PREV
112
कभी खुलेआम Kiss तो कभी आई कंटेस्टेंट की प्रेग्नेंसी की खबर, बिग बॉस के 12 बड़े विवाद
विवाद नंबर 1 : जब आई डिआंड्रा सॉरेस की प्रेग्नेंसी की खबर- बिग बॉस सीजन नंबर 8 से जब मॉडल और टीवी पर्सनालिटी डिआंड्रा सॉरेस इविक्ट हुईं, तब मीडिया में ऐसी खबरें थीं कि उन्हें प्रेग्नेंसी के चलते बाहर किया गया है। उनकी प्रेग्नेंसी के तार गौतम गुलाटी से जोड़े जा रहे थे। दरअसल, डिआंड्रा और गौतम एक-दूसरे के काफी करीब थे और उन्हें कई बार बाथरूम में लॉक होते हुए भी देखा गया था।
212
विवाद नंबर 2 : जब सोनाली ने मारा अली को तमाचा- बिग बॉस सीजन 8 में पहला मौका था, जब घर में किसी सदस्य को थप्पड़ पड़ा हो या किसी सदस्य ने थप्पड़ मारा हो। दरअसल, पुनीत इस्सर से एक बहस के दौरान अली कुली मिर्जा ने सोनाली राउत और उपेन पटेल को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जब सोनाली को यह पता चला तो उन्होंने अली को थप्पड़ जड़ दिया। इस कांड के बाद जहां अली की तबीयत खराब हो गई थी, वहीं 'बिग बॉस' ने सोनाली को सीजन के अंत तक के लिए घर से बेदखल होने के लिए नॉमिनेट कर दिया था।
312
विवाद नंबर 3 : जब kiss करते पकड़ाए राजा चौधरी और संभावना सेठ- बिग बॉस सीजन 2 में राजा चौधरी और संभावना सेठ भी खबरों में बने रहे थे। इन दोनों को शो में इंटिमेट होते हुए देखा गया था। यही नहीं, बिग बॉस के कैमरे ने उन्‍हें Kiss करते हुए भी पकड़ लिया था। इससे पहले ये दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे थे।
412
विवाद नंबर 4 : गौतम-करिश्मा का झगड़ा- बिग बॉस सीजन 8 की शुरुआत में ही गौतम गुलाटी और करिश्मा तन्ना का जमकर झगड़ा हुआ था। दरअसल, 'बिग बॉस' ने घरवालों को लग्जरी बजट टास्क दिया था। इस दौरान गौतम चेयर पर बैठे हुए थे और करिश्मा उन्हें उठाने की कोशिश कर रही थीं। इस कोशिश में करिश्मा ने गौतम के चेहरे पर लाल मिर्च पाउडर लगाया, जो उन्हें नागवार गुजरा और वे करिश्मा पर चिल्लाने लगे। इतना ही नहीं, गौतम ने करिश्मा को अपशब्द भी कहे थे, जिसके चलते करिश्मा ने जमकर हंगामा मचाया था और गौतम के डिसक्वालिफिकेशन की मांग की थी। हालांकि, बाद में गौतम ने करिश्मा से माफी मांग ली थी।
512
विवाद नंबर 5 : सोफिया हयात की शिकायत के बाद गिरफ्तार हुए अरमान- बिग बॉस सीजन 7 में सबसे बड़ा विवाद हुआ था एक्टर अरमान कोहली और मॉडल सोफिया हयात के बीच। सोफिया ने घर से बाहर निकलने के बाद अरमान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। लोनावाला पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई इस FIR में उन्होंने अरमान पर मारपीट और गाली-गलौच के आरोप लगाए थे। सोफिया के अनुसार, अरमान ने उनपर झाडू से हमला किया था, जो उनकी बर्दाश्त से बाहर था। शिकायत के बाद अरमान को 'बिग बॉस' के घर से गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था।
612
विवाद नंबर 6 : जब कुशाल टंडन को कर दिया गया बाहर- बिग बॉस सीजन 7 में कंटेस्टेंट कुशाल टंडन का शो से बाहर होना विवादों में रहा है। कुशाल को यह कहकर बाहर निकाला गया था कि उन्‍होंने अन्‍य कंटेस्टेंट तनीषा मुखर्जी के साथ जो बर्ताव किया, वह नियमों के खिलाफ था। वहीं शो के होस्‍ट सलमान खान पर भी भेदभाव के आरोप लगे थे।
712
विवाद नंबर 7 : सलमान पर लगे दोस्त को एंट्री दिलाने के आरोप- बिग बॉस सीजन 6 उस समय विवादों में आ गया था, जब काशिफ कुरैशी नामक शख्स को 'कॉमन मैन' के आधार पर एंट्री दिलाई गई। बाद में पता चला कि वह सलमान खान का दोस्‍त था। इस सीजन में काशिफ का सिलेक्शन देशभर में हुए ऑडिशन के माध्‍यम से हुआ था। खबरें इस बात की भी आई थीं कि काशिफ को एंट्री दिलाने के लिए पहले ही प्‍लान बना लिया गया था।
812
विवाद नंबर 8 : सारा खान और अली मर्चेंट की शादी- बिग बॉस सीजन 4 में कंटेस्टेंट सारा खान और अली मर्चेंट की लव स्‍टोरी और उनकी शादी काफी चर्चित रही। इनकी लव स्‍टोरी इतनी आगे बढ़ गई थी कि दोनों ने शो में ही एक-दूसरे से शादी कर ली। हालांकि, बाद में सारा के पेरेंट्स ने बताया था कि वे 2008 में ही शादी कर चुके थे और इस्‍लाम शादीशुदा जोड़े को फिर से शादी करने की इजाजत नहीं देता।
912
विवाद नंबर 9 : वीना मलिक और अश्मित पटेल के इंटीमेट सीन- बिग बॉस सीजन 4 में पाकिस्‍तानी एक्ट्रेस वीना मलिक और बॉलीवुड एक्टर अश्मित पटेल अपने इंटीमेट सीन्स को लेकर चर्चा में रहे। वीना के इन सीन्स से नाराज होकर मियान मुहम्‍मद इकबाल नामक एक शख्स ने लाहौर कोर्ट में उनके खिलाफ केस दर्ज कराया था। इसमें बताया गया था कि वीना ने शो में जो किया है, वह इस्‍लाम के खिलाफ है।
1012
विवाद नंबर 10 : जब केआरके ने रोहित वर्मा पर फेंकी बोतल- बिग बॉस सीजन 3 उस समय विवादों में आ गया था, जब शो के कंटेस्टेंट कमाल राशिद खान ने कंटेस्टेंट रोहित वर्मा की ओर बोतल फेंकी थी। अपनी जिद पर अड़े रहने वाले राशिद द्वारा फेंकी गई यह बोतल रोहित के बजाए शमिता शेट्टी को लग गई थी। इस घटना के बाद कमाल शो से बाहर हो गए थे।
1112
विवाद नंबर 11 : जब सलमान खान पर लगा पिटाई का आरोप- बिग बॉस सीजन 5 में कंटेस्टेंट आकाशदीप सहगल ने शो के होस्‍ट सलमान खान पर पीटने का आरोप लगाया था। आकाशदीप ने कहा था कि शो में सलमान उनके विरोधी थे और उन्‍हें हमेशा नीचा दिखाने की कोशिश करते थे। उनके अनुसार, जब उन्होंने विरोध किया तो सलमान ने उनकी पिटाई कर दी थी। इसी शो में आकाशदीप और अन्‍य कंटेस्टेंट महक चहल का झगड़ा भी चर्चाओं में रहा था।
1212
विवाद नंबर 12 : राखी सावंत और कश्‍मीरा शाह की लड़ाई- बिग बॉस पहले ही सीजन से विवादों में आ गया था। उस समय आइटम गर्ल राखी सावंत और बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल कश्‍मीरा शाह के बीच जमकर झगड़ा हुआ था। दोनों के बीच विवाद इस बात पर पैदा हुआ था कि उनके बारे में अन्‍य कंटेस्टेंट्स क्‍या राय रखते हैं। इसे लेकर राखी काफी भड़क गई थीं। बाद में उन्‍हें शो से बाहर कर दिया गया।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories