ब्रेकअप के एक दिन बाद 'चंद्रगुप्त मौर्य' के एक्टर ने गर्लफ्रेंड को बताया बहुत बड़ी भूल, ये है पूरा मामला

Published : Sep 27, 2019, 02:06 PM IST

मुंबई. टीवी रिएलिटी शो 'नच बलिए 9' फेम फैजल खान और मुस्कान कटारिया के ब्रेकअप की खबरें एक दिन पहले ही आई थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुस्कान ने फैजल पर चीटिंग का आरोप लगाया था। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि फैजल 'चंद्रगुप्त मौर्य' की सीनियर कास्ट मेंबर स्नेहा को डेट कर रहे हैं। हालांकि, अब एक्टर का इन सब आरोपों पर रिएक्शन आया है। 

PREV
14
ब्रेकअप के एक दिन बाद 'चंद्रगुप्त मौर्य' के एक्टर ने गर्लफ्रेंड को बताया बहुत बड़ी भूल, ये है पूरा मामला
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में फैजल ने कहा कि 'नच बलिए 9' में जाने से पहले उनके और मुस्कान के बीच बहुत सारी लड़ाइयां हुई थीं। लेकिन वे उनसे उस वक्त अलग नहीं हुए बल्कि वे अपने रिलेशन को एक मौका और भी देना चाहते थे। हालांकि, दोनों की लड़ाई वहां भी नहीं रुकी। मुस्कान उनसे बात-बात पर झगड़ने लगती थीं। वे डिफरेंसेज को सुलझाने के लिए एक-दूसरे को टाइम भी देना चाहते थे।
24
इसके साथ ही 'चंद्रगुप्त मौर्य' के एक्टर ने कहा ने कि वे सदमे में हैं। क्योंकि मुस्कान ने उनके ऊपर चीटिंग का आरोप लगाया है। फैजन ने इस आरोप पर कहा कि उन्होंने कभी भी मुस्कान को धोखा नहीं दिया और 'नच बलिए 9' छोड़ने के बाद ही ये आरोप सामने क्यों आए हैं। स्नेहा के साथ रिलेशनशिप की खबरों को लेकर कहा कि वे दोनों सिर्फ एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं। जब वे कठिन फेज से गुजर रहे थे तो स्नेहा उनकी काफी मदद की थी।
34
फैजल ने कहा कि 'नच बलिए 9' के दौरान जब मुस्कान को चोट लगी थी तो वे उन्हें लेकर हॉस्पिटल भागे थे और जब फैजल के पैरों में चोट लगी थी तो वो सिर्फ दो बार ही उनसे मिलने आईं। फाजला का मानना है कि मुस्कान उनके साथ सिर्फ लाइनलाइट में ही आई थीं। वो उनको अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती मानते हैं। एक्टर ने कहा कि वे अब किसी को भी डेट नहीं करना चाहते हैं। उन्हें अब दोबारा प्यार करने से डर लगता है।
44
इसके अलावा फैजल खान ने कहा कि वे ब्रेकअप के पीछे की वजह के बारे में कुछ कहना नहीं चाहते हैं। क्योंकि वो इसके पीछे की वजह गलत मानते हैं और वैसा कुछ है नहीं। लेकिन अगर कोई उन्हें गलत बोलेगा तो वे इसके लिए आवाज उठाएंगे।

Recommended Stories