कपिल शर्मा :
कपिल शर्मा का वजन भी एक समय काफी बढ़ गया था। इसके बाद उन्होंने अपनी डाइट पर कंट्रोल करने के साथ ही वर्कआउट पर फोकस किया। इससे उनका वजन 11 किलो तक कम हो गया। बता दें कि अर्चना पूरन सिंह ने कपिल शर्मा शो का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो बता रहे थे कि एक समय वो 92 किलो के थे लेकिन अब 81 के हो गए हैं।