उपासना सिंह ने कई फिल्मों में काम किया है। इनमें जवानी जिंदाबाद, इंसाफ की देवी, आज की ताकत, डर, लोफर, भीष्मा, जुदाई, कृष्णा अर्जुन, दीवाना मस्ताना, मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी, सरफरोश, बादल, तलाश, हंगामा, ऐतराज, हलचल, आत्मा, गुडलक, वेडिंग पुलाव और जुडवा 2, जैसी फिल्में प्रमुख हैं।