क्या तलाकशुदा और बेटियों की मां होने के कारण नहीं मिल रहा इस हीरोइन को काम, झेल चुकी है मेंटल हैरेसमेंट

Published : Feb 11, 2022, 11:21 AM IST

मुंबई. टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) इन दिनों काफी मुश्किल दौर से गुजर रही है। उन्हें लंबे समय से कोई काम नहीं मिल रहा है, जिसकी वजह से वे काफी परेशान है। तलाकशुदा और दो बेटियों की मां चाहत ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वे किन मुश्किलों का सामना कर रही है। उन्होंने बताया- मुझे वो काम नहीं मिला जिसकी मुझे तलाश है। मैं अब भी काम ढूंढ रही हूं। मुझे किसी भी तरह का अच्छा काम करने में कोई दिक्कत नहीं है फिर चाहे वो किसी भी प्लेटफॉर्म पर हो। उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि आखिर उन्हें काम क्यों नहीं मिल रहा है। उन्होंने बताया कि  मां होने के साथ- साथ उनका तलाकशुदा होना भी उन्हें काम नहीं मिलने की वजह है। नीचे पढ़ें और क्या-क्या बताया मुश्किलों के दौर से गुजर रही चाहत खन्ना ने...

PREV
18
क्या तलाकशुदा और बेटियों की मां होने के कारण नहीं मिल रहा इस हीरोइन को काम, झेल चुकी है मेंटल हैरेसमेंट

चाहत खन्ना ने इंटरव्यू के दौरान बताया- फीमेल स्टार्स को शादी और मां बनने के बाद प्रोफेशनल तौर पर सफर करना पड़ता है। तलाकशुदा होने से चीजें और भी मुश्किल हो जाती हैं। ये बात मुझे कभी-कभी परेशान करती है। महिलाओं पर टैग लगा दिया जाता है, जिसकी वजह से उनके काम पर असर पड़ता है। 

28

उन्होंने बताया- मेकर्स मुझे मां होने पर जज करते हैं कि मैं पहले की तरह काम नहीं कर पाऊंगी लेकिन सच तो यह है कि मां बनना आपको पहले से ज्यादा मजबूत बना देता है क्योंकि आप अपने बच्चों और उनके भविष्य के लिए काम करते हैं। काम के ऑफर खत्म हो गए हैं लेकिन मैं कमजोर लोगों में से नहीं हूं। मैं हर पहलू से मजबूत, फिट और बेहतर हूं।

38

उन्होंने कहा- जब एक शादीशुदा एक्ट्रेस को कास्ट करने की बात आती है, जो एक मां भी है, तो मेकर्स दो बार सोचते हैं। मैं तो दो बच्चियों जोहर और अमायरा की मां हूं। मैं दोगुनी मेहनत के साथ काम करने के लिए तैयार हूं, लेकिन कोई ऑफर ही नहीं मिल रहा है। 

48

बता दें कि चाहत ने अपनी लाइफ में दो शादियां कीं। पहली शादी उन्होंने 20 साल की उम्र में दिसंबर, 2006 में भरत नरसिंघानिया से की थी। शादी के लिए चाहत ने पॉपुलर शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' छोड़ दिया था। हालांकि, 7 महीनों बाद इनका रिश्ता खत्म हो गया। चाहत ने भरत पर फिजिकल अब्यूज का आरोप लगाया था।

58

इसके बाद फरवरी, 2013 में उन्होंने मशहूर राइटर शाहरुख मिर्जा के बेटे फरहान मिर्जा से शादी की। हालांकि 5 साल बाद सितंबर, 2018 में चाहत ने दूसरी शादी को भी खत्म करने का फैसला किया। 

68

चाहत ने फरहान पर सेक्शुअली और मेंटली हैरेसमेंट का आरोप लगाया। दूसरी शादी से चाहत खन्ना को दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी का नाम जौहर मिर्जा और छोटी का अमायरा मिर्जा है।

78

चाहत ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2005 में आए सीरियल 'कुमकुम: प्यारा सा बंधन' से की थी। इसके बाद वे हीरो 'भक्ति ही शक्ति है', 'तुझ संग प्रीत लगाई सजना', 'बड़े अच्छे लगते हैं' सीरिलयों में नजर आईं।

88

चाहत आखिरी बार 'कुबूल है' (2014) शो में नजर आईं थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो वे संजय दत्त की फिल्म 'प्रस्थानम' में भी काम कर चुकी हैं। हालांकि, ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी।

 

ये भी पढ़ें
कभी इस बीमारी से परेशान थी गहराइयां की Deepika Padukone, ये स्टार्स भी हो चुके है इसका शिकार

Gehraiyaan Review: धीमी है फिल्म की रफ्तार लेकिन एक बार फिर Deepika Padukone ने दिखाया दम, हो रही तारीफ

Tina Munim Birthday: जब Sanjay Dutt का खौफनाक रूप देख सदमे में आ गई थी हीरोइन, फिर लिया था ये फैसला

54 की Madhuri Dixit ने टाइट ड्रेस में दिए पोज, उधर बेटी संग Shilpa Shetty को सड़क पर चलना हुआ मुश्किल

Tina Munim Birthday:टीना मुनीम की इस अदा पर फिदा हो गए थे Anil Ambani, ब्लैक साड़ी में देखते ही दे बैठे थे दिल

Promise Day 2022: बॉलीवुड की वो 7 फिल्में जिसमें सनम बेवफा हो गया, अमिताभ से लेकर ऐश्वर्या तक के नाम शामिल

Recommended Stories