Charu Asopa का पति राजीव सेन से हो गया पैचअप ! तलाक की खबरों के बीच गणेश चतुर्थी पर हुआ चमत्कार

एंटरटेनमेंट डेस्क, Charu Asopa and Rajeev Sen came together for Lord Ganesha : एक्ट्रेस चारु असोपा ( Actor Charu Asopa) ने अपने  पति राजीव सेन ( Rajeev Sen) से अलग होने का ऐलान कर चुकी है, इस बीच गणेश चतुर्थी ( Ganesh Chaturthi ) पर दोनों साथ नज़र आए हैं।  अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दोनों ने  अपनी बेटी जियाना सेन के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। इस मौके पर राजीव की मां सुभ्रा सेन भी मौजूद थीं।  इंस्टाग्राम पर चारु ने तस्वीरों की एक स्ट्रिंग पोस्ट की हैं। देखें पति और बच्चों के साथ एक्ट्रेस का जुदा अंदाज़...   

Rupesh Sahu | Published : Aug 31, 2022 1:42 PM IST / Updated: Sep 03 2022, 10:52 PM IST
17
Charu Asopa का पति राजीव सेन से हो गया पैचअप ! तलाक की खबरों के बीच  गणेश चतुर्थी पर हुआ चमत्कार

चारु और राजीव ने 2019 में शादी की थी। वहीं चारू ने कहा था कि केवल एक चमत्कार ही हमारी शादी को बचा सकता है लेकिन मुझे ऐसा होने की कोई संभावना नहीं दिखती। मैंने अपना मन बना लिया है।"

27

वायरल पिक्स में चारू की पूरी फैमिली एक वेदी के पास दिखाई दे रही है । पहली फोटो में चारु और राजीव ने मुस्कुराते हुए जियाना को किस करते दिखाई दिए हैं।
 

37

अगली तस्वीर में, राजीव ज़ियाना को पकड़े हुए वेदी के सामने बैठे है, वहीं चारु मुस्कुरा रही हैं। वहीं उनका बच्चा चारु की गोद में बैठा दिखाई दिया, इस दौरान राजीव उनके बगल में बैठे कैमरे को देखकर मुस्कुरा रहे हैं।
 

 

 

47

एक तस्वीर में सुभरा ने जियाना को अपनी बाहों में पकड़े हुए दिखाया है, वहीं राजीव ने ज़ियाना को पकड़ रखा है । चारों बहुत खुश दिखाई दे रहे हैं।  

 

 

57

एक अन्य तस्वीर में दोनों ने मुस्कुराते हुए कैमरे के लिए पोज दिए। राजीव ने चारु को थामा हुआ है।  तस्वीरों को शेयर करते हुए चारु ने लिखा, "हैप्पी गणेश चतुर्थी ।"

 

67

चारु और राजीव ने 2019 में शादी की। हाल ही में चारु ने अपने अलगाव के बारे में बात की थी। अगस्त में टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक इंटरव्यु में, चारु ने राजीव के साथ सुलह की संभावना के बारे में बात की थी, उन्होंने कहा था अब ये संभव नहीं होगा।  

 

 

77

वहीं दोनों के साथ - साथ नज़र आने पर, तस्वीरों पर रिएक्शन देते हुए, एक फैंस ने कॉमेन्ट किया है, "Adorable picture happy Ganesh Chaturthi."  एक अन्य यूजर्स ने कहा, "आप लोगों को एक साथ देखकर अच्छा बहुत लगा।" 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos