साल 2000 में टीवी पर 'श्री गणेश' सीरियल टेलीकास्ट हुआ था। इस सीरियल में विघ्नहर्ता का रोल जागेश मुकाती ने निभाया था। जून 2020 में जागेश का निधन हो गया। उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। 'श्री गणेश' के अलावा जागेश को 'अमिता का अमित' जैसे शोज में भी देखा गया था। जागेश गुजराती थिएटर के पॉपुलर एक्टर थे।