पिंक लहंगा, मांग टीका, ढेर सारी चूड़ियां पहन अग्नि के सामने पति का हाथ थामे बैठी दिखी राखी सावंत

मुंबई. ड्रामा क्वीन के नाम से फेमस राखी सावंत ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की फोटो शेयर की हैं। पिछले 8 महीने से राखी अपनी शादी को लेकर चर्चा में है। उन्होंने ने कभी भी शादी की फोटो अपने फैंस के साथ शेयर नहीं की लेकिन अब राखी की शादी की फोटोज खूब वायरल हो रही हैं। ड्रामा क्वीन अपनी कोर्ट मैरिज, सात फेरे वाली वेडिंग और क्रिश्चियन वेडिंग करने का दावा कर रही हैं। फोटोज शेयर कर कैप्शन लिखा- मैंने शादी कर ली है.. अब तो सब खुश हो।

Asianet News Hindi | Published : Apr 17, 2020 8:55 AM IST / Updated: Apr 18 2020, 10:05 AM IST
17
पिंक लहंगा, मांग टीका, ढेर सारी चूड़ियां पहन अग्नि के सामने पति का हाथ थामे बैठी दिखी राखी सावंत

शादी की फोटोज में राखी पिंक-गोल्डन लहंगा, बालों में गजरा, मांग टीका और हाथों में भरी-भरी चूड़ियां पहने मुस्कराते नजर आ रही है। फोटोज में वे पति का हाथ थामे अग्नि के पास बैठी है हालांकि, उनके पति का चेहरा किसी भी फोटो में नजर नहीं आ रहा है।

27

राखी की शादी की फोटोज देख सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक ने लिखा- कितनी बार शादी करोगी दीदी, क्या आपके पति भूत हैं। एक बोला- अपने पति का चेहरा कम दिखाओगी। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- पतिव्रता नारी के पतिदेव का एक भी फोटो नहीं इतनी सारी शादी की फोटोज में। 

37

एक ने कमेंट करते हुए लिखा- ये शादी की फोटोज नहीं है क्योंकि राखी के हाथों में मेहंदी तक नहीं है ये सिर्फ ढोंग है। एक ने लिखा- आपकी तो शादी है लेकिन भैया की बर्बादी है।

47

इन दिनों राखी अपने घर में कैद हैं। वे लगातार सोशल मीडिया पर अपने वीडियो शेयर कर रही हैं। राखी ने एक वीडियो शेयर कर बताया था कि वह लॉकडाउन के दौरान अपने घर की सफाई कर रही हैं।

57

एक फोटो में आप उनके पति रितेश को भी देख सकते हैं। लेकिन चेहरा नहीं सिर्फ हाथ। अब ये फोटो राखी डिलीट कर चुकी हैं। असल में राखी ने अपनी शादी की ढेरों फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। ऐसे में उन्होंने एक फोटो अपने और रितेश के हाथ की भी शेयर की थी, जिसमें दोनों अपनी सगाई की रिंग्स दिखा रहे हैं। 

67

राखी पिछले काफी समय से अपने शादीशुदा होने की बात करती आ रही हैं। तमाम वीडियोज में भी वह मांग में सिंदूर लगाए हुए दिखती हैं। पिछले साल उन्होंने अपने हनीमून की ढेरों फोटोज शेयर की थीं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया था कि वे किस तरह अपने हमसफर को खोजने में कामयाब हुई हैं।

77

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो राखी ने एक एनआरआई फैन के साथ शादी की है और उन्होंने इसको बेहद पर्सनल रखा था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos