इस बात को लेकर सेट पर मचा हड़कंप, अमिताभ बच्चन से लेकर मलाइका अरोड़ा तक के चेहरे पर दिखा खौफ

मुंबई. कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। दुनियाभर में इस वायरस की चपेट में कई लोग आ चुके हैं। कई लोग मौते के मुंह में भी जा चुके हैं। भारत में सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर धीरे-धीरे लौटने लगे हैं। कुछ टीवी शोज की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। कुछ रियलिटी शोज की शूटिंग भी शुरू हो गई है। अमिताभ बच्चन जहां कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग कर रहे हैं तो वहीं मलाइका अरोड़ा इंडियाज बेस्ट डांसर शो की शूटिंग में बिजी है। इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई कि अमिताभ और मलाइका दोनों के चेहरे की रंगत उड़ गई।

Asianet News Hindi | Published : Sep 3, 2020 5:15 PM / Updated: Sep 05 2020, 10:19 AM IST
17
इस बात को लेकर सेट पर मचा हड़कंप, अमिताभ बच्चन से लेकर मलाइका अरोड़ा तक के चेहरे पर दिखा खौफ

टीवी की दुनिया कोरोना वायरस के चंगुल में फंसती चली जा रही है। कोरोना आउटब्रेक के बीच सभी टीवी शोज की शूटिंग चल रही है। ऐसे में कोरोना के केस अब तेजी से बढ़ रहे हैं। 

27

रिपोर्ट्स की मानें तो अमिताभ बच्चन के रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 12' के सेट पर कोरोना ने दस्तक दे दी है। जांच के दौरान केबीसी के सेट पर 2 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 
 

37

बता दें कि कुछ समय पहले ही अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति 12 की शूटिंग की शुरुआत की थी। कोरोना को मात देने के बाद बिग बी के सेट पर पहुंचे थे। 
 

47

'कौन बनेगा करोड़पति 12' के सेट से बिग बी ने अपनी कुछ फोटोज भी शेयर की थीं, जिनमें सभी लोग कोरोना गाइडलाइन्स फॉलो करते दिखे थे। ऐसे में कोरोना के केस निकलने की वजह से शूटिंग और भी लेट हो सकती है।

57

वहीं, दूसरी तरफ मलाइका अरोड़ा के रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर के सेट पर भी कोरोना ने कहर बरपा दिया है। खबरों की मानें तो शो की टीम में काम करने वाले 7-8 क्रू मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना के केस निकलने के बाद सेट पर हड़कंप मच गया।

67

इंडियाज बेस्ट डांसर में मलाइका अरोड़ा, गीता कपूर और टेरेंस लूइस जज के तौर पर नजर आते हैं। कुछ समय पहले ही गीता कपूर ने सोशल मीडिया पर कोरोना को लेकर चिंता जाहिर की थी और मीडिया से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की बात की थी। 
 

77

दोनों ही रियलिटी शो के सेट पर कोरोना का कहर होने से शो के होस्ट और जज सभी घबरा गए हैं और चेहरे की रंगत भी उड़ गई है। बता दें कि इससे पहले भी कई टीवी शोज के टीम मेंबर्स कोरोना के शिकार हो चुके हैं। इस लिस्ट में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'कसौटी जिंदगी के 2' और 'भाखरवड़ी' शो के नाम शामिल है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos