तंगहाली में गुजर रहे थे एक्टर के दिन, कैंसर का इलाज कराने चंदा कर जुटाए पैसे, पर नहीं बची जान

Published : May 11, 2020, 05:48 PM ISTUpdated : May 14, 2020, 02:59 PM IST

मुंबई. बॉलीवुड को एक के बाद एक झटके मिल रहे हैं। पहले इरफान खान और ऋषि कपूर का कैंसर की वजह से निधन हुआ। अब एक और एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया। टीवी और कुछ फिल्मों में काम करने वाले एक्टर शफीक अंसारी का निधन हो गया है। वे कैंसर से पीड़ित थे। शफीक ने रविवार को आखिरी सांस ली। शफीक टीवी शो 'क्राइम पेट्रोल' का लंबे समय से हिस्‍सा थे। बता दें कि वे अपने घर में कमाने वाले एकमात्र सदस्य थे।

PREV
16
तंगहाली में गुजर रहे थे एक्टर के दिन, कैंसर का इलाज कराने चंदा कर जुटाए पैसे, पर नहीं बची जान

मुंबई के मदनपुरा इलाके के रहने वाले शफीक पेट के कैंसर से पीड़ित थे। कई सालों से उनका इलाज चल रहा था। शफीक की पत्नी गौहर अंसारी ने बताया कि शफीक की तबियत कल दिनभर ठीक थी, लेकिन शाम 5.30 बजे अचानक से तबीयत बिगड़ी और उनका इंतकाल हो गया।

26

52 साल के शफीक की तीन बेटी, पत्नी और अपनी मां के साथ मुंबई में रह रहे थे। पिछले 2 साल से वे कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। उन्हें थोरेसिक कैंसर की बीमारी थी। कुछ महीनों पहले लंग में भी इंफेक्शन हो गया था। पिछले कुछ समय से बीच-बीच में ऑक्सीजन पंप के सहारे में सांस लेने की जरूरत पड़ती थी।

36

एक्टर के नाम पर उनके दोस्तों ने एक फेसबुक पेज बनाया था, जहां शफीक के कैंसर के इलाज के लिए आर्थिक मदद मांगी गई थी।

46

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कैंसर से पीड़ित होने की वजह से शफीक को लंबे समय से काम नहीं मिल रहा था, जिसकी वजह से उनकी आर्थिक स्थिति भी खराब हो गई थी। 

56

अंसारी ने इलाज के लिए डोनेशन के जरिए लोगों से पैसों देने की अपील की थी। चंदा कर जुटाए पैसों के बावजूद एक्टर की जान नहीं बच पाई। टीवी शोज के अलावा अंसारी ने कुछ फिल्मों में भी साइड रोल्स किए थे। 

66

एक टीवी शो में अन्य कलाकारों के साथ शफीक अंसारी।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories