मुंबई. टेलीविजन के इतिहास के सबसे चर्चित सीरियल में शुमार रामानंद सागर का रामायण सीरियल एक बार फिर लॉकडाउन के चलते डीडी नेशनल पर प्रसारित किया जा रहा है। यह सीरियल एक फिर लोकप्रियता के रिकार्ड तोड़ता दिख रहा है। रामायण में हनुमान का किरदार निभाने वाले दारा सिंह को दर्शक कभी नहीं भूल सकते हैं। लोग उनकी फिजीक को देखकर उन्हें सचमुच हनुमान मानकर पूजने लगे थे। बता दें कि इन दिनों रामायण एक बार फिर घर-घर में पॉपुलर हो गया है।