बेहद फिट होने के बावजूद कम उम्र में दुनिया छोड़ गए ये 8 TV स्टार्स, कोई 38 तो कोई था 45 साल का

Published : Jul 23, 2022, 04:21 PM ISTUpdated : Jul 23, 2022, 07:02 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी इंडस्ट्री से आई बुरी खबर ने सभी को चौका दिया। दरअसल, भाबीजी घर पर हैं (Bhabhiji Ghar Par Hai) में मलखान का रोल प्ले करने वाले दीपेश भान (Deepesh Bhan) का महज 41 साल की उम्र में निधन हो गया है। अचानक उनके इस तरह जाने से टीवी सेलेब्स के साथ ही उनके फैन्स को भी झटका लगा है। कहा जा रहा है कि क्रिकेट खेलते समय वे अचानक गिर गए थे, इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उनका निधन हो गया। आपको बता दें कि दीपेश से पहले टीवी की दुनिया से जुड़े ऐसे और भी सेलेब्स है, जिनका कम उम्र में निधन हो गया। कहा जाता है कि ये सेलेब्स एकदम फिट और हेल्दी थे फिर भी वे नहीं बच पाए। नीचे पढ़ें किसी ने 38 तो किसी ने 45 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा...

PREV
18
बेहद फिट होने के बावजूद कम उम्र में दुनिया छोड़ गए ये 8 TV स्टार्स, कोई 38 तो कोई था 45 साल का

टीवी एक्टर अबीर गोस्वामी महज 38 की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह गए थे। एकदम फिट अबीर को 2013 में कार्डियक अरेस्ट आया था। इतनी कम उम्र में उनका निधन होने से कईयों को धक्का लगा था। उन्होंने घर आ जा परदेसी, कुसुम, मैं तेरी परछाई सहित कई टीवी सीरियलों में काम किया था।

28

ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3, बालिका वधू, दिल से दिल तक जैसे सीरियलों में काम करने वाले सिद्धार्थ शुक्ला का 40 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। उनके निधन पर पूरी टीवी इंडस्ट्री हिल कर रह गई थी। 

38

भाबी जी घर पर हैं में मलखान सिंह का किरदार निभाने वाले दीपेश भान का शनिवार को निधन हो गया। एकदम फीट और हेल्थ कॉन्शियस दीपेश महज 41 साल के ही थे।

48

कहानी घर घर की, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, ज्योति, वो रहने वाली महलों की जैसे सीरियलों में काम करने वाले समीर शर्मा ने भी महज 44 की उम्र में सुसाइड कर लिया था।

58

24 साल की बालिका वधू यानी प्रत्युषा बनर्जी ने आत्महत्या कर ली थी। हर तरफ से फिट प्रत्युषा प्यार में मिले धोखे की वजह से डिप्रेशन में थी और इसी कारण उन्होंने ऐसा कदम उठाया था। उनके अचानक चले जाने से टीवी सेलेब्स चौंक गए थे। उन्होंने बालिका वधू बन घर-घर में पहचान बना ली थी।

68

महज 38 साल की उम्र में संजीत बेदी का निधन हो गया था। उनके ब्रेन में कुछ प्रॉब्लम थी, जिसकी वजह से उनका निधन हो गया था। उन्होंने दिल मिल गए, कसौटी जिंदगी की, संजीवनी, जाने क्या बात हुई जैसे सीरियलों में काम किया था। 

78

टीवी एक्टर कुशल पंजाबी ने 42 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था। उन्होंने इश्क में मरजावां, गुटर गू, सीआईडी, कसम से, आसमान से आगे जैसी सीरियलों में काम किया था। 

88

टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता में मानव का किरदार निभाकर फेमस हुए सुशांत सिंह राजपूत ने भी आत्महत्या जैसा कदम उठाया था। 34 साल की उम्र में दुनिया छोड़ गए सुशांत सिंह ने टीवी सीरियलों के साथ फिल्मों में भी काम किया था। 

 

ये भी पढ़ें
Deepesh Bhan Death : ना शराब, ना सिगरेट, दीपेश भान बस फिटनेस के पीछे थे दीवाने, क्रिकेट खेलते वक्त हुई मौत

कौन है बांग्ला फिल्मों की वह फ्लॉप हीरोइन, जिसके घर में कचरे की तरह फैले मिले 21 करोड़ से ज्यादा रुपए

ऐसी क्या डिमांड रख दी थी सलमान खान के सामने कि अनुराग कश्यप को फिल्म से ही होना पड़ा था आउट 

लगातार 3 फिल्मों के बाद क्या शमशेरा यशराज की चौथी फ्लॉप साबित होगी, इन मूवीज से हुआ करोड़ों का नुकसान

इस सुपरस्टार की अकड़ निकालने कॉमेडियन ने सबके सामने जड़ दिया था थप्पड़, इसलिए की थी बेइज्जती 

 

Recommended Stories