- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- ऐसी क्या डिमांड रख दी थी सलमान खान के सामने कि अनुराग कश्यप को फिल्म से ही होना पड़ा था आउट
ऐसी क्या डिमांड रख दी थी सलमान खान के सामने कि अनुराग कश्यप को फिल्म से ही होना पड़ा था आउट
एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) को जब से गैंग स्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जान से मारने की धमकी दी है, तभी से वे लाइमलाइट में बने हुए है। हाल ही में मुंबई पुलिस कमिश्नर से मिले और उन्होंने हथियार लाइसेंस से किए आवेदन दिया। इसी बीच उनसे जुड़ा एक 19 साल पुराना किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह किस्सा 2003 में आई फिल्म तेरे नाम (Film Tere Naam) से जुड़ा है। शायद कम ही लोग जानते है कि इस फिल्म को अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) डायरेक्ट करने वाले थे, लेकिन उनकी एक गलत डिमांड की वजह से सलमान ने उन्हें फिल्म से आउट करा दिया था। दरअसल, अनराग ने सलमान को छाती पर बाल उगाने की सलाह दे डाली थी, जो उन्हें पसंद नहीं आई थी। बाद में इस फिल्म को सतीश कौशिक ने निर्देशित किया। नीचे पढ़ें कैसे अनुराग कश्यप, सलमान खान के पास पहुंचे थे एक अजीबोगरीब डिमांड लेकर...

शायद कम ही लोग जानते है कि मेकर्स ने फिल्म तेरे को डायरेक्ट करने का प्रपोजल सबसे पहले अनुराग कश्यप को दिया था, जिन्होंने गैंग ऑफ वासेपुर जैसी कल्ट क्लासिक फिल्म बनाई।
आपको बता दें कि जब अनुराग को फिल्म निर्देशित करने का ऑफर मिला था, तब तक उन्हें यह नहीं पता था कि फिल्म के लीड हीरो सलमान खान है, जो मथुरा-आगरा के रहने वाले एक शख्स राधे का किरदार निभाएंगे। लेकिन मेकर्स सलमान को लेकर श्योर थे।
अनुराग कश्यप ने एक इंटरव्यू में बताया था- तेरे नाम प्रोजेक्ट शुरू होने से पहले इसमें कई सारे बदलाव हुए। फिल्म की स्क्रिप्ट तक बदली गई। फिर नए प्रोड्यूसर आए और तब कही जाकर उन्हें पता चला कि फिल्म के हीरो सलमान खान है।
हालांकि, अनुराग कश्यप को इस प्रोजेक्ट से हाथ धोना पड़ा। दरअसल, हुआ यूं कि अनुराग ने सलमान को छाती पर बाल उगाने के लिए कहा था क्योंकि उनका मानना था कि यूपी के लोग क्लीन शेव नहीं होते है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था- जब मैंने सलमान से ऐसा करने को कहा तो उन्होंने एक शब्द भी नहीं बोला था सिर्फ मुझे घूरते रहे थे।
रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने अगले दिन अनुराग कश्यप को बुलाया। जब वे ऑफिस पहुंचे तो प्रोड्यूसर ने उनपर कांच की गिलास फेंककर कहा- तूने सलमान को बाल उगाने के लिए बोला। और फिर अनुराग फिल्म से आउट और सतीश कौशिक इन हो गए।
इस फिल्म जुड़ी एक हैरान करने वाली बात यह भी कि यह फिल्म सलमान खान की फिल्म तेरे नाम तमिल फिल्म सेथु कीा रीमेक थी। राम गोपाल वर्मा ने तमिल फिल्म के राइट्स खरीदे थे और संजय कपूर को लेकर वे फिल्म बनाना चाहते थे।
बता दें कि फिल्म के लिए राम गोपाल वर्मा ने ईश्वर निवास को डायरेक्टर चुना था लेकिन अन्य प्रोजेक्ट में बिजी होने की वजह से उन्होंने काम करने से मना कर दिया। फिर ओरिजनल फिल्म सेथु के डायरेक्टर बाला को अप्रोच किया गया। उन्होंने यह ककहकर मना कर दिया कि वे हिंदी में कम्फर्टेबल नहीं है। इसके बाद सुनील मनचंदा और बोनी कपूर ने फिल्म के राइट्स लिए और सलमान को कास्ट किया।
इस सुपरस्टार की अकड़ निकालने कॉमेडियन ने सबके सामने जड़ दिया था थप्पड़, इसलिए की थी बेइज्जती
पत्नी की सहेली पर ही फिदा हो गए थे हिमेश रेशमिया, खुद उजाड़ दिया था 22 साल पुराना बसा बसाया घर
उन 5 दिनों में कमाए रुपयों से अक्षय कुमार ने खरीदा था जो घर वो अंदर से दिखता है ऐसा-PHOTOS
घर में पत्नी ट्विंकल के सामने हाथ जोड़कर रहते हैं अक्षय कुमार, खुद किया चौंकाने वाला खुलासा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।