मराठी फिल्म दशावतार ऑस्कर 2026 कंटेंशन लिस्ट में शामिल की गई है। ये इस प्रतिष्ठित अवार्ड में जगह बनाने वाली पहली मराठी फिल्म  है। इसमें दिलीप प्रभावलकर लीड में रोल में हैं।  

Dashavatar First Marathi Film in Oscar Contention List: सुबोध खानोलकर की फिल्म दशावतार, जिसमें दिलीप प्रभावलकर लीड रोल में हैं, इसे ऑस्कर 2026 की कंटेंशन लिस्ट में शामिल किया गया है। इस लिस्ट में जगह बनाने वाली दशावतार पहली मराठी फिल्म है।

रीजनल सिनेमा तेज़ी से आगे बढ़ रहा है, साउथ की फ़िल्में इंटरनेशनल लेवल पर अपनी पहचान बना रही हैं, वहीं मराठी फ़िल्में भी पीछे नहीं हैं। मराठी मूवी दशावतार, जिसने साल 2025 में भारत में बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त छाप छोड़ी थी, अब ऑस्कर 2026 की दावेदारी लिस्ट में शामिल हो गई है।

निर्देशक सुबोध खानोलकर ने दी जानकारी

फ़िल्म के डायरेक्टर सुबोध खानोलकर ने इंस्टाग्राम पर इस बारे में मैसेज शेयर करते हुए अपनी खुशी जताई है। उन्होंने पोस्ट किया, "आज मुझे एक ईमेल मिला कि 'दशावतार' को ऑस्कर के मेन कॉम्पिटिशन, यानी एकेडमी अवॉर्ड्स (मेन ओपन फ़िल्म कैटेगरी - दावेदारी लिस्ट) के लिए सिलेक्ट किया गया है, और मुझे इस बात की खुशी है कि सालों से हम सबने जो कड़ी मेहनत की है, उसे पहचान मिली है। यह खुशी सिर्फ़ इसलिए नहीं है कि 'दशावतार' को चुना गया है, बल्कि इसलिए भी है कि यह एक बार फिर साबित हो रहा है कि हमारा मराठी सिनेमा दुनिया के कॉम्पिटिशन में खड़ा हो सकता है...।"

पहली मराठी फिल्म को ऑस्कर में मिली जगह?

फिल्ममेकर ने आगे लिखा, "‘दशावतार’ शायद पहली मराठी फिल्म है जिसे मेन कॉम्पिटिशन कैटेगरी में चुना गया है। यह हजारों फिल्मों में से चुनी गई 150 से ज़्यादा फिल्मों में से अकेली मराठी फिल्म है। और यह एकेडमी स्क्रीनिंग रूम में दिखाई जाने वाली पहली मराठी फिल्म है! जीतना या हारना पुरानी बात है, लेकिन यह बहुत गर्व की बात है कि मराठी सिनेमा को ग्लोबल मेनस्ट्रीम में पहचान मिल रही है! यह तो बस शुरुआत है, हम अच्छा कंटेंट बनाने और उसे दुनिया के सामने लाने के लिए पूरी कोशिश करते रहेंगे ताकि मराठी का रुतबा बढ़े! प्यार और आशीर्वाद बना रहे!



View post on Instagram

जबकि होमबाउंड ऑस्कर के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री है, वहीं दशावतार को इंडिपेंडेंट रूप से सबमिट किया गया था। यह देखना दिलचस्प होगा कि इनमें से कोई नॉमिनेशन तक पहुँच पाता है या नहीं।